अंबेडकर जयंती पर जिले में ग्राम धुम्मा,बांका टोला,बकही व पटना कला हर घर जल ग्राम घोषित हुए
अनूपपुर/ बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल के तहत कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की सतत मॉनिटरिंग एवं मार्गदर्शन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अथक प्रयास के फल स्वरुप जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम धुम्मा तथा ग्राम बांका टोला व जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम बकही व पटना कला को ग्राम सभा में हर घर जल ग्राम घोषित किया गया है।
ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित की गई ग्राम सभा में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों द्वारा शत-प्रतिशत घरों में जलापूर्ति की जानकारी दी गई जिसके पश्चात जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम धुम्मा तथा ग्राम बांका टोला व जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम बकही व पटना कला मे डॉ अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर आयोजित ग्राम सभा में हर घर जल ग्राम घोषित किया गया है।
ग्राम बांका टोला, धुम्मा,बकही एवं पटना कला में स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करते हुए हर घर जल ग्राम हेतु सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई है इस अवसर पर ग्रामीणों में प्रसन्नता के भाव देखे गए।