कोल साइडिंग संचालक ने थाने में शिकायत कर लगाया आरोप,पत्रकारों ने जांच हेतु एडीजीपी को सौंपा ज्ञापन

Share this post

कोल साइडिंग संचालक ने थाने में शिकायत कर लगाया आरोप,पत्रकारों ने जांच हेतु एडीजीपी को सौंपा ज्ञापन

एमपी/शहडोल/विगत दिनों पत्रकारों द्वारा कोल साइंडिंग अमलाई से होने वाले प्रदूषण रिहायशी क्षेत्र की आपत्ति पर समाचार प्रकाशित किया गया था जिस पर संचालक द्वारा 19 अप्रैल 2023 को अमलाई थाने में अपने ऊपर हो रहे प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कर कई आरोप लगाए थे। जिस पर पत्रकार संघ द्वारा भी दिनांक 21 अप्रैल 2023 को एडीजीपी शहडोल को ज्ञापन सौंपकर जांच हेतु कार्यवाही की मांग की गई है और अपने लिखित ज्ञापन में बताया गया है कि शहडोल जिले के अमलाई इंदिरा नगर मे कोल साइडिंग से हो रहे प्रदूषण की खबरें लगातार विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल मे प्रकाशित होने से बौखलाकर कोल साइडिंग के संचालक असलम मामा अब अपने गुर्गे के साथ षड्यंत्र पर उतर आए हैं कोल माफिया के द्वारा ना सिर्फ पत्रकारों के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए जा हैं।बल्कि उन्हें तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर भयभीत करने का प्रयास भी कर रहे है ज्ञात हो कि कोल साइडिंग से निकलने वाले धूल डस्ट से क्षेत्र के लगभग 3500 से 4000 ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित है एवं संबंधित अधिकारी कुंभकरणी निंद्रा में लीन है संबंधित जनों को निंद्रा से उठाने का प्रयास खबर के माध्यम से  किया जा रहा है जिसका अब असर दिखने लगा है नीरज गुप्ता संभागीय अध्यक्ष एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन  शहडोल ने एडीजी डीसी सागर को की गई अपनी शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि मैं और मेरे पत्रकार साथियों ज्ञानेंद्र पांडे राजमणि राय एवं अन्य पत्रकार साथी जिनके द्वारा कॉल साइडिंग की खबरो को प्रकाशित किया जा रहा है उनके ऊपर दबाव बनाने के उद्देश के साथ तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं संभागीय अध्यक्ष ने अपनी और अपने पत्रकार साथियों की सुरक्षा की मांग करते हुए कोल माफिया असलम मामा के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है इस अवसर पर पत्रकार अखिलेश पांडे शहडोल मुनीर खान शहडोल पंकज राव शहडोल राहुल मिश्रा शहडोल गजेंद्र सिंह शहडोल राहुल तिवारी विजय तिवारी अखिलेश मिश्रा सौरव सिंह अखिलेश सिंह ध्रुव तिवारी विजय पंडा आनंद पांडे वीरेंद्र सिंह अभय पाठक राजा सिंह राजपूत श्री राम केवट संजीत सोनवानी अंकित गुप्ता राजू राजू अग्रवाल मोहम्मद शफीक एसपी सिंह अनिल लहंगीर संतोष पंसारे तेज प्रताप सिंह सुमिता शर्मा हेतराम वर्मा नरेश पंजवानी आदि ने अपना समर्थन दिया है आपको बता दें कि असलम मामा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होने के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न थानों इनके ऊपर  कई अपराधिक मामले दर्ज है  पुलिस द्वारा इन महाशय का रिकॉर्ड अगर खंगाला जाए तो निश्चित आतंक का पर्याय बन चुके मामा के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई होने की संभावना बन सकती है तथा चंद् वर्षों में इनके द्वारा कोयले की काली कमाई से खड़े किए गए इतने बड़े  साम्राज्य व इनके द्वारा इकट्ठा की गई अकूत संपत्ति की जांच होनी चाहिए।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?