जिपं.सीईओ के आदेश का अवहेलना,पिपरिया सचिव सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी
अनूपपुर/ जिले से महज 5 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्रामसभा का आयोजन प्राथमिक शाला विद्यालय बेला में न कर आंगनबाड़ी केन्द्र प्रागंण में किये जाने की शिकायत ग्राम निवासियों की उपरांत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मना करने के बाद भी आयोजन करने पर आदेश का उल्लंघन पर ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अन्दर उपस्थित होकर जबाब अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, समय पर उपस्थित न होने एवं जनाब संतोषप्रद न होने पर आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की बात कहीं है। आदेश का उल्लंघन पर ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच व सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय ओहरिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें कहा है कि ग्रामवासियों की शिकायत के बाद मेरे द्वारा भी मौखिक रूप में प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन न किये जाने का निर्देश दिया गया था किन्तु आप लोगों के द्वारा मनमानी तौर पर प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। कारण बताओ नोटिस का जबाव 03 दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, समय पर उपस्थित न होने एवं जनाब संतोषप्रद न होने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जबावदार होगे।