भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष पहुंचे लीला टोला,स्वागत में उमड़ी जनसैलाब

Share this post

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष पहुंचे लीला टोला,स्वागत में उमड़ी जनसैलाब

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की अध्यक्षा का लीला टोला हुआ आगमन स्वागत में उमड़ी जनसैलाब

भगवती मानव कल्याण संगठन ने 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा एवं कार्यक्रम किए आयोजित

अनूपपुर/भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न शक्ति स्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न सम्मानीय श्री सौरभ द्विवेदी अनूप भैया जी के शुभ आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत लीला टोला बाजार मैदान में बड़े दिव्यता एवं भव्यता के साथ के साथ संपन्न हुआ हजारों मां भक्तों ने नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने के लिए संकल्प कार्यक्रम के समापन बेला राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी अपने उद्बोधन में आए हुए समस्त मां भक्तों को मां भगवती के गुणगान करने व सम्मुख बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ निश्चित हमारे पूर्व जन्मों का संस्कार है  कि भगवान भाव के भूखे रहते हैं यदि भाव की कमी रहती हैं तो अपने गुरु मां के चरणों में सम्मुख बैठे तो सब कुछ समर्पित कर दो केवल भक्ति ज्ञान और आत्मशक्ति की कामना करो भाइयों बहनों बड़े गौर से विचार करो कि भक्ति मिल जाती है तो भक्ति में हो सकती है परम पूज्य गुरुदेव ने अपने  मंचों से अपने चिंतनो  में कहा कि ज्ञानी भटक सकता है बड़ा से बड़ा योगी भटक सकता है बड़ा से बड़ा ध्यानी भटक सकता है मगर जिसने भक्ति प्राप्त कर लिया वह नहीं भटक सकता भक्ति इसलिए क्योंकि गुरु और प्रकृति सत्ता का हाथ रहता है आशीर्वाद रहता है आज आप देख सकते हो कि धर्म के नाम पर जो लोग बांट देते हैं धर्म के नाम में परिवर्तन करवाते हैं धर्म तो वह है कि अपने धर्म का पालन करते हुए दूसरे धर्म का भी पालन करना सीखें मानव से मानव बना सके आपको जागृत होने की आवश्यकता है आप हिंदू हो अपने मंदिरों में जाइए अपने धर्म का रक्षा करिए आज आप देखते हैं कि लोग जाति के नाम पर वोट मांगते हैं जाति के नाम पर वोट मत दिया करें एक अच्छे ईमानदार हो जो आपके क्षेत्र का विकास कर सके स्वास्थ्य शिक्षा दे सकें नशा मुक्त हो मांसाहार मुक्त हो चरित्रवान जीवन जिए उन्हें अपना वोट दें वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री सौरभ द्विवेदी जी ने अपने चिंतन में कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन यही तो विशेषता है गुरु एवं मां के उत्सव कैसे किया जाता है यह भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं से देखिए कि एक तरफ बारिश हो रही है वही मां की अखंड ज्योति जलाकर मां का गुणगान कर रहे हैं आंधी आए तूफान आए  बारिश आए चाहे काड़क धूप रहे परिस्थिति  कैसे भी आ जाए फिर भी परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की कार्य होकर ही रहता है क्योंकि जहां पर मां गुरुवर की कृपा आशीर्वाद बना रहता है वह कार्य किसी भी प्रकार का  असंभव नहीं है।उक्त आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?