जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनूपपुर न्यायालय में पैनल अधिवक्ता के पद पर एड.साबिर अली का हुआ चयन
अनूपपुर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के द्वारा अनूपपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता साबिर अली का चयन फाइनल अधिवक्ता के पद पर किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत निशुल्क न्याय प्रदान करने के लिए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाती है जैसे कि किसी भी वर्ग के लोगों को न्याय से वंचित ना किया जा सके इसी तारतम्य में अनूपपुर के अधिवक्ता साबिर अली का भी चयन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता के पद पर किया गया है। इनके अतिरिक्त अन्य नौ अधिवक्ताओं को भी इस पद से नवाजा गया है। विदित हो कि साबिर अली एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं जो हमेशा ही सभी वर्ग के प्रताड़ित असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए सहयोग करते रहे हैं। एड.साबिर अली का विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर न्यायालय में पैनल अधिवक्ता के पद पर नियुक्ति होने पर उनके अधिवक्ता साथी वरिष्ठ अपराधिक वक्ता एड. देवेंद्र त्रिपाठी,एड. कामता प्रसाद पांडे,एड.रमाशंकर यादव,एड.महेंद्र पटेल,एड.असलम नियाजी,एड. अजय सिंह चंदेल एवं अन्य इष्ट मित्र साथियों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित कर खुशी जाहिर की गई है।