किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Share this post

किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर/किसान कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार अनूपपुर को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों के प्रति लचर व्यवहार को देखते हुए प्रदेश के भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में चोर दरवाजे से सत्ता में आई शिवराज सरकार किसान विरोधी है। प्रदेश में बीते 40 दिनों से बिन मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से जिले के अधिकांश किसानों का गेहूं, चना, मसूर, अलसी का फसल पूर्ण रूप से बरबाद हो गया है, जिसके मुवाबजे का अनौपचारिक एलान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। सरकार किसानों को मुआवजा देने से भाग रही है। फसल के बीमा का भी निर्धारण नहीं किया जा रहा है। एक तरफ किसानों पर प्रकृति की मार पड़ी है वही दूसरी ओर सहकारिता कर्मचारी संघ प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरने पर बैठी हुई है। जिसे मनाने में मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान विफल रहे हैं। ऐसी स्थिति में गेहूं खरीदी केंद्र में गेहूं की खरीदी नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण खरीदी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 15/05/23 तक खरीदी संभव नहीं है। किसान लगातार परेशानी का सामना कर रहे है और प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार किसानों के जख्मों में मरहम लगाने के स्थान पर बिना किसी विधिक आदेश के फसल के मुआवजा का आवेदन मंगाकर खेल खेलकर जख्म खुरेद रही है। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सात सूत्रीय मांगो को सात दिवस के अंदर निराकृत नही किया गया तो किसान कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष रोहित मरावी, संतोष सिंह, प्रदेश सचिव लाल बहादुर पटेल जी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्य.अध्यक्ष रामलाल पटेल, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, किसान नेता सुनील पटेल, आदिवासी किसान अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनूप सिंह, महासचिव राजूराम पटेल, विनयकांत प्रजापति,सूर्यप्रकाश पटेल , सावन अग्रवाल , झल्लू कोल,सुरेश प्रसाद वर्मा, सूरज सोनी, इंद्रपाल पटेल, आशीष वर्मा, विजय यादव, नरेंद्र पटेल, ऋषि वंशकार, राजकुमार पटेल, सचिन पटेल, नजीर अहमद, असलम खान, संजीव द्विवेदी, लालजी पटेल, संदीप मिश्रा, अजय सिंह, मनोज नायक, सीमा सिंह,ओमवती सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?