रफी अहमद की नियुक्ति रद्द कर ऊर्जावान कार्यकर्ता को बनाया जाए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष:- संजय सोनी

Share this post

रफी अहमद की नियुक्ति रद्द कर ऊर्जावान कार्यकर्ता को बनाया जाए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष:- संजय सोनी 

अनुपपुर /भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला अनूपपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने अनूपपुर जिला अध्यक्ष एनएसयूआई की नियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  को पत्र लिखा!संजय सोनी ने बताया की अनूपपुर जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष के रूप में रफी अहमद की नियुक्ति की गई है जबकि यह 5 साल पहले भी जिलाध्यक्ष रह चुका था और सन 2020 में पार्टी विरोधी काम करने के कारण निष्कासित भी रह चुका है एवं उसकी उम्र भी 33 साल है! ऐसे में पुन जिलाध्यक्ष बनाना एनएसयूआई की नई पीढ़ी को खत्म करने वाली बात है! छात्र राजनीति के माध्यम से नई पीढ़ी कांग्रेस से जुड़ती है ऐसे में नई पीढ़ी कैसे कांग्रेस से जुड़ेगी! जब एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष ही छात्र ना हो और जिलाध्यक्ष और छात्र के बीच में लगभग 15 साल का अंतर हो!

एनएसयूआई कार्यालय से कहा गया था कि जिसकी उम्र 30 साल से कम होगी और जो नियमित अध्ययनरत छात्र होगा एवं जिसके पास अधिक एनएसयूआई की मेंबरशिप होगी उसे ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा पर अफसोस उसके पास इनमें से कोई भी योग्यता नहीं है अतः श्री सोनी ने कांग्रेस अध्यक्ष से निवेदन  करते हुए लेख किया है कि उक्त नियुक्ति को रद्द कर किसी और ऊर्जावान कार्यकर्ता (छात्र) को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बनाया जाए!

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?