धुरवासीन डाक घर में लटक रहा ताला,पोस्ट मास्टर नदारद ग्रामीण परेशान
अनूपपुर /जिला अन्तर्गत पोस्ट आफिस धुरवासिन पोस्ट मास्टर की मनमानी डाकघर धुरवासिन में पदस्थ अनमोल गुप्ता के द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है धुरवासिन डाकघर के संचालन समय सारिणी का कोई पता नहीं है धुरवासिन पोस्ट मास्टर के मनमानी से क्षेत्र के गांव तितरीपोडी,जोरातलवा, धुरवासिन,कोटमी, खर्राटोला, के लोग हैं परेशान डाकघर धुरवासिन महीने में मुश्किल से दो य तीन दिन खुलता है अचानक कब कितना समय डाकघर खुलता है किसी को पता नहीं जिससे लोग डाकघर से उब गय है जबकि 6-7 वर्ष के पूर्व डाकघर पर बैंकों से ज्यादा भरोसा किया करते थे जिस भरोसा को नए नए पोस्ट मास्टरो के द्वारा तोड़ दिया गया है डाकघर धुरवासिन में जमा निकासी करने वाले एवं प्रतिदिन डाक घर का न खुलने से डाक का अदान प्रदान नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों का पत्र डाक आदि समय से नहीं मिलता है जो जांच का बिषय है ग्राम धुरवासीन वार्ड क्रमांक 09 पंच उमाशंकर सिंह द्वारा डाकघर में अपने डाक पत्र लेने पहुंचे तो डाकघर के बाहर ताला लटका हुआ मिला परेशान पंच ने कहा की लापरवाही करने वाले पोस्ट मास्टर के विरुद्ध हो कार्यवाही उच्च अधिकारी डाकघर धुरवासिन को प्रति दिन खोलने का गोहर लगाया फिर जिम्मेदार पोस्ट मास्टर पदस्थ किया जाने कि अखबार खबर के मध्यम से मांग किया गया है।