शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद ने शिक्षकों व छात्रों का किया सम्मान
अनूपपुर /भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के उद्देश्य पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था हैं भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर के द्वारा हर वर्ष 05 सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया जाता रहा हैं। इस वर्ष भी परिषद के द्वारा पीआरटी महाविद्यालय में पहुँचकर शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, श्रीफल शाल देकर शिक्षक दिवस मनाकर सम्मानित किया । इसके अलावा अलग अलग-अलग विषयो पर अच्छा प्रदर्शन करने छात्राओं को भी प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने इसके महत्व के बारे में सबको बताया कि शिक्षक दिवस किसलिए मनाया जाता हैं। इसके पीछे क्या कारण हैं। इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के मन में अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने के विचार को मजबूत करना है, जिनका आशीर्वाद उन्हें जीवन में सफल होने में सक्षम बनाएगा। शिक्षकों ने कहा कि तेजी से बिगड़ते परिवेश में शिक्षक-छात्र संबंधों को फिर से विकसित करने और बच्चों के मन में विनम्रता पैदा करने के लिए यह बेहद जरूरी है। शिक्षकों ने बताया कि इस दिन कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू जो इसे विशेष बनाता है वह यह है कि छात्रों को शिक्षकों और माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे छात्र और शिक्षकों के बीच प्रेम बना रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्र- छात्राओं के अलावा भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद ने शिक्षको व छात्र- छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।