निर्वाचन में प्रभु श्री राम को लाने वालो का साथ देना चाहिए-अभिषेक सिंह
अनूपपुर /जिले के राजनगर क्षेत्र से भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांत मंत्री अभिषेक सिंह जिले की जनता से अपील कर रहें एक बार पुनः सबको मिलकर प्रभु श्री राम को लाने वालो का साथ देना चाहिए सभी हिंदू और मुस्लिम भाई बहनों को भाजपा को वोट देना चाहिए प्रभु राम किसी धर्म के नही बल्कि अयोध्या में सब उनकी सरण में कई वर्षो से अपनी सेवा दे रहें कांग्रेस इन्हे बाट रही थी हिंदू मुस्लिम करके नही तो मंदिर पहले ही बन जाता भाजपा ने उन सभी धर्मो को समर्थन किया जिन्होंने देश के प्रति अपनी देश भक्ति दिखाई है कौन ऐसा गद्दार होगा जो भारत में रहता होगा और देश के विरुद्ध सोच रखता होगा इतने वर्षो के कांग्रेस के शासन में न जाने कितने घोटाले हुए देश में सड़क तक नहीं थी आज देश की आर्थिक व्यवस्था अगर मजबूत है तो उसे भाजपा ने मजबूत किया है देश का मुखिया आप सोच के देखिए मोदी और राहुल गांधी में कौन बेहतर है जहां पूरी दुनिया में युद्ध चल रहे आपको मोदी चाहिए या राहुल जो देश के बाहर जाकर देश के बुराई करें रही महंगाई की बात तो पूरी दुनिया में और बाकी देशों में मंहगाई भारत से काफी ज्यादा है और अगर देश को शक्तिशाली बनाना है तो थोड़ा तो हर नागरिक को समझौता करना चाहिए जय हिंद जय भारत।