एमपी के 19 वें मुख्यमंत्री बने मोहन यादव,राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री की कमान,नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर

Share this post

एमपी के 19 वें मुख्यमंत्री बने मोहन यादव,राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री की कमान,नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में डाक्टर मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है.58 साल के मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. मोहन यादव अभी वर्तमान में शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं और कई बार कई विभागों के मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं वह अपनी राजनीतिक जीवन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू की थी। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है.अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी।इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर,आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।भोपाल पहुंचने के बाद मनोहरलाल खट्टर और अन्य पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले शिवराज सिंह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा था कि खट्टर बीजेपी आलाकमान का फरमान लेकर दिल्ली से पहुंचे थे।खट्टर के भोपाल पहुंचने के बाद भी नड्डा लगातार उनके साथ संपर्क में बने हुए थे.विधायक दल से चर्चा के बाद एमपी में सत्ता की कमान 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव को दी गई है वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है,नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?