नपा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण प्रशासन मौन,कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

Share this post

नपा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण प्रशासन मौन,कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

अनूपपुर /जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में शासकीय भूमि पर लोगो द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे तथा निर्माण कार्य को लेकर वार्ड क्रमांक 07 के निवासी मुकेश गुप्ता तथा नौशाद खान ने जिला कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया है कि अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 07 प्राथमिक स्कूल के बाहर शासकीय भूमि है जो कि नगर पालिका अनूपपुर द्वारा वार्ड के विकास कार्य हेतु अत्यंत आवश्यक भूमि है जिसका उपयोग रह रहे रहवासियों एंव आम जनमानस के लिये किया जाना प्रस्तावित है।किंतु नगर पालिका अनूपपुर की उक्त भूमि में काफी समय से आस पास के लोग बिना किसी मंजूरी के भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहे है,जिसकी सूचना नगर पालिका अनूपपुर को भली भाँती होने के बाद भी नगर पालिका अनूपपुर के द्वारा संवेदनशीलता से इन कब्जाधारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही आज तक नही की गई और ना ही उक्त अवैध निर्माण को तोड़ा गया जिससे कब्जा धारियों का साहस बढ़ता जा रहा है।जिस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये जाकर अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाए जाने की कार्यवाही की मांग की गई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?