भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र जिला उमरिया मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री श्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति

Share this post

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र जिला उमरिया मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री श्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति अनुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष नौमीशरण यादव और क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी की संयुक्त हस्ताक्षर युक्त विज्ञप्ति में अपील की गई है कि सभी जोहिला क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारीगण ,क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य गण ,सभी शाखाओं के अध्यक्ष गणऔर सचिव गण तथा सभी मातृशक्ति महिला पदाधिकारी गण एवम भाई एवम बहन कार्यकर्ता गण अवगत होवे कि कोल उद्योग प्रभारी परम आदरणीय श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी तथा अ भा ख म संघ के महामंत्री परम आदरणीय श्री सुधीर घुरडे जी से प्राप्त निर्देश के अनुसार दिनांक 16/02/2024 के हड़ताल में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) शामिल नहीं है क्योंकि इस हड़ताल को राजनीति के अनुसार किया जा रहा है इसलिए आप समस्त जनों से अपील की जा रही है की जिस तरह से दूसरे मजदूर संघ अपने अपने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुसार हड़ताल पर जा रहे है इस लिए आप और हम सब समस्त भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के राष्ट्र हित ,उद्योग हित और मजदूर हित को ध्यान में रखकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर दिनांक .16/02/24 को अपनी अपनी डीवटी पर अवश्य जावे अर्थात अपनी अपनी डीवटी करें यदि कोई आप लोगों को रोकता है तो निवेदन कर समझाए कि जिस प्रकार आप लोग अपने अपने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार हड़ताल पर हैं ठीक उसी प्रकार हम लोग भी अपने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों का पालन कर अपनी अपनी डीवटी पर जा रहें हैं ,आप लोगों को लड़ने की आवश्यकता नहीं है प्रेम से अपनी अपनी डीवटी कर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस ) के सच्चे राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता होने का परिचय देवे । साथ साथ सभी कर्मचारी ध्यान दें कि अपने निर्धारित डीवटी समय के एक दो मिनट पहले डीवटी पर उपस्थिति होवे ताकि किसी को भी बोलने का मौका न देवे क्योंकि उपस्थित की रिपोर्टिंग भी जल्दी की जावेगी ।अतः तीनों शिफ्ट समेत जनरल शिफ्ट के कर्मचारी विशेष ध्यान दें। क्योंकि आप लोगों की एक कर्मचारी को एक दिन का औसत वेतन 7405 रुपया होता है जिसका नुकसान आप लोगों का अनुपस्थित होने पर होगा आज की महंगाई को देखते हुए 7405 रुपए काफी मायने रखता है ।

अतः हड़ताल पर न जाकर अपने परिवार हित, राष्ट्र हित ,उद्योग हित के सिद्धांतो का पालन करें ।

 

निवेदक

क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय महामंत्री एवम समस्त क्षेत्रीय कार्यसमिति भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र जिला उमरिया

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?