नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती

IMG-20240215-WA0453

Share this post

नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती

 

पुरोहितों द्वारा सस्वर नर्मदाष्टक एवं उपासना आरती ने श्रद्धालुओं को किया सम्मोहित

APR News भूपत नायक

अनूपपुर15 फरवरी 2024/ माँ नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत माँ नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की संध्याकालीन सामूहिक महाआरती की गई। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सस्वर नर्मदाष्टक व माँ नर्मदा उपासना मंत्र एवं आरती का गायन कर माँ नर्मदा की आरती वंदना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही मां नर्मदा मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन का भी कार्यक्रम संचालित है

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!