हाथी के हमले से युवक की मौत,भीड़ ने पुलिस को पीटा,फायरिंग में दो घायल

Share this post

हाथी के हमले से युवक की मौत,भीड़ ने पुलिस को पीटा,फायरिंग में दो घायल

अनूपपुर/जिले के जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्यमार्ग के मध्य गोबरी गांव के ठाकुरबाबा के पास सुखीलाल राठौर के खेत में जंगल से निकलकर आया नर हाथी जो खेत में गेहूं खा रहा था। भगाने में गांव के ग्रामीण लगे रहे इसी दौरान गुस्साये हाथी ने पगना गांव के एक युवक को पकड़ कर पटक कर मार डाला जिसका नाम ज्ञान सिंह बताया जा रहा है।जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने वनविभाग एवं पुलिस को दोडाया और मारपीट भी किया जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया। तब भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसके दौरान पुलिस की गोली से दो ग्रामीण गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु शहडोल रेफर कर दिया गया जहां उपचार चल रहा है।इस बीच हाथी सुखीलाल के खेत जहां मृतक का शव पड़ा था के पास गेहूं खा रहा था और अमृत साव के पास लगभग 3 बजे तक खड़ा रहा सुबह वहां से रवाना हुआ। हाथी के द्वारा कुचलकर मृत युवक को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया जहां उनका गांव में क्रिया कर्म किया जाएगा। विगत एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे दो हाथियों में एक हाथी की एक फरवरी को कांशा गांव में करंट से मौत हो जाने पर अकेला बचा बड़ा नर हाथी गुस्से में कई दिनों से होने उसके साथ निरन्तर छेड़खानी करने से और गुस्साया है हाथी द्वारा युवक को मौत के घाट उतारने निरन्तर एक स्थान में रुकने एवं अन्य परिस्थितयों को गम्भीरता से लेते हुए शासन स्तर से शुक्रवार को बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम से हाथी का रेस्क्यू किये जाने की जानकारी प्रभारी अनूपपुर डीएफओ द्वारा प्रदाय करते हुये ग्रामीणों को शान्ति का माहौल बनाये रखने की अपील की है। वर्तमान समय में पुलिस दलबल के साथ ग्राम पांगना गांव में डटी हुई है रात्रि में ही भाजपा के पुष्पराजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम एवं वेंकट नगर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं सुबह  जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह मृतक के घर पहुंच कर संतावना देकर शोक व्यक्त किया।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?