कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम सकरा शिव मंदिर में संपन्न
अनूपपुर । कुटुंब प्रबोधन जिला अनूपपुर का कार्यक्रम सकरा शिव मंदिर में हुआ जिसमें जिला संयोजक सतेन्द्र तिवारी,सह संयोजक जयप्रकाश मिश्रा , जिला बौद्धिक प्रमुख अमित कुमार तिवारी, जिला व्यवस्था प्रमुख प्रभाकर जी, विश्व हिन्दू परिषद जिला अर्चक प्रमुख श्री दिनकर तिवारी के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें दो मण्डल के २४ ग्राम से २४० परिवार को एकत्रित किया गया था एकत्रीकरण के बाद पहले शंकर जी की पूजा की गई तत्पश्चात परिचय सत्र शुरू हुआ सभी परिवार ने अपना परिचय दिया उसके बाद सभी हिन्दुओं ने एकसाथ पंगत में बैठकर भोजन किया। भोजन मंत्र जिला कुटुंबबौद्धिक प्रमुख अमित तिवारी ने कराया ।उसके उपरांत प्रांत कुटुंब प्रमुख जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ फिर शायं ५ बजे समापन हुआ शान्ति पाठ हुआ सामूहिक गीत दीपिता और श्रुति तिवारी के माध्यम से हुआ अम्रतवचन विज्ञान के माध्यम से, सुभाषित सतेन्द्र के माध्यम से हुआ। विश्व हिन्दू परिषद जिला अर्चक प्रमुख श्री दिनकर तिवारी के माध्यम से पूजन का कार्य किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सहकर्मी चंद्रिका जी,नगर अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र तिवारी, बजरंगी विकास जी,दशरथ नायक, व्यवस्था टोली पटना के सभी कार्यकर्ता, महिला टोली सची तिवारी, मनीषा , विमला जी,तारा तिवारी, पूनम पांडे, और सभी माताओं बहनों का सहयोग सराहनीय रहा। स्वयंसेवक बन्धुओं में जीतेन्द्र (सुक्खू) , प्रभाकर, अनिल , जियालाल, प्रदीप, प्रशांत तिवारी, सतेन्द्र प्रताप, रोहित, रामनारायण उरमलिया, का सहयोग सराहनीय रहा है।