क्षेत्र से नदारत बीमार उपयंत्री को भार मुक्त करने जिपं.सीईओ को मंडल अध्यक्ष ने लिखा पत्र

Share this post

क्षेत्र से नदारत बीमार उपयंत्री को भार मुक्त करने जिपं.सीईओ को मंडल अध्यक्ष ने लिखा पत्र

अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी मंडल वेंकट नगर जिला अनूपपुर के अध्यक्ष विजय सिंह निवासी ग्राम चोरभठी पोस्ट गोरसी तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मप्र के द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को लिखित पत्र प्रेषित करते हुए क्षेत्र से नदारत बीमार उपयंत्री को भार मुक्त करने का लेख करते हुए बताया है कि जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर म प्र के अंतर्गत सेक्टर लपटा में विगत 3 वर्षों के पूर्व से उपयंत्री चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा पदस्थ है लगभग 1 वर्षों से उपयंत्री श्री विश्वकर्मा जो गंभीर कैंसर जैसे बीमारी से पीड़ित है और बीमारी के कारण ही अपने कार्य क्षेत्र में जाना ही बंद कर चुके हैं जिससे क्षेत्र में गरीब जनता एवं पंचायत में चल रहे कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में कहीं भी उपस्थित नहीं रहे हैं केवल एक दिन ग्राम पंचायत कदमसरा में मात्र 10 से 15 मिनट के लिए आए थे इसके बाद कार्यक्रम संपन्न होने के पूर्व ही उक्त स्थान से चले गए इससे साफ जाहिर है कि उप यंत्री चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा अपने कार्य क्षेत्र में कितना समय देते होंगे अतः अनुरोध है कि आम जनता के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उपयंत्री श्री विश्वकर्मा को कार्यालय में संलग्न कर सेक्टर लपटा में किसी अन्य उपयंत्री को पदस्थ करने का कष्ट करें ताकि गरीब जरूरतमंद जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके एवं समस्याओं का सामना न करना पड़े मंडल अध्यक्ष विजय सिंह ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि कार्यालय भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर को भी प्रेषित की गई है। ज्ञात होकी इस तरह के पीड़ित अधिकारी कर्मचारी जो कार्य कर पाने में सक्षम नहीं है अथवा वास्तव में जो अधिकारी कर्मचारी लापरवाह व स्वेक्षाचारी हैं जिनके द्वारा शासन की जनहित कार्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है ऐसे लोगों को जिले के प्रमुख विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि जनता को समाज में मिलने वाले योजनाओं के माध्यम से उनका हक समय पर उपलब्ध हो सके।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?