विभिन्न लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने हेतु अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

Share this post

विभिन्न लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने हेतु अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर/अज्जाक्स संघ न्यायोचित एवं लंबित विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 28 जुलाई 2024 को अनूपपुर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न तहसीलों में ज्ञापन सोपा है जिसमें उल्लेख किया है कि अज्जाक्स संघ द्वारा निम्नलिखित न्यायोचित मांग पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे उनमें से कई मांग की पूर्तिआज दिनांक तक लंबित हैं जो कि निम्नानुसार हैं:-1.पदोन्नति में आरक्षण हेतु श्री मनोज गोरकेला स्पेशल कौंसिल ऑफ मध्यप्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जाए।2.मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति में बैकलॉग के लगभग 1,04,500 रिक्त पदों की समय सीमा में आवेदन आमंत्रित कर वाक -इन – इंटरव्यू के माध्यम से पूर्ति की जावे।3. मध्यप्रदेश न्यायिक सेवाओं में सिविल जजों की भर्ती में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण के लिए पूर्व की भांति न्यायिक सेवा सिविल जजों की भर्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएं एवम् न्यायिक सेवा में साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त किया जाए अथवा यदि संभव न हो तो साक्षात्कार के अधिकतम 10% अंक नियत किया जाकर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की शर्त को खत्म किया जावे।4.उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिया जावे जिसमे आरक्षण रोस्टर का पालन सुनिश्चित किया जावे।5.आउट सोर्सिंग प्रथा समाप्त कर नियमित नियुक्ति की जावे एवम् विशेष परिस्थिति में लागू को जाना आवश्यक हो तो उसमें आरक्षण रोस्टर का पालन किया जावे।6. अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रत्येक माह की 10 तारीख को छात्रवृत्ति प्रदान की जावे।7. प्रत्येक ब्लॉक में 500,तहसील में 1000,जिले में 5000,संभाग में 10000 एवम प्रदेश की राजधानी में बीस हजार छात्रों की संख्या में छात्रावास खोला जावे।8. अन्य राज्यों की भांति प्रदेश के लोक सेवकों के हित में पुरानी पेंशन योजना को लागू की जावे।उपरोक्तानुसार लंबित मांगों को मानकर आदेश प्रसारित करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया है।मांगे पूरी होने पर अज्जाक्स संघ आभारी रहेगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि आईएएस प्रांताध्यक्ष म प्र अज्जाक्स संघ भोपाल की ओर सूचनार्थ भेजा है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?