उमरिया शासकीय महाविद्यालय में कुंवर प्रबल प्रताप सिंह तोमर के जन्म दिन के अवसर पर युवाओं ने अपना रक्त दान किया
आपको बता दें की मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र है प्रबल सिंह तोमर
आपके जन्म दिन पर युवा नेता प्रसन्न निगम के आह्वान पर कॉलेज के प्राध्यापक सहित कई छात्रों ने रक्त दान किया निश्चित रूप से इस प्रकार के रक्त दान से कई जरूरत मंदो को इसका लाभ मिलेगा
युवा नेता ने जन्म दिवस पर रक्त दान कर नई परंपरा को जन्मदिया है
Author: Vikash tiwari
Post Views: 38