प्रबल प्रताप सिंह के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं ने किया रक्त दान

Share this post

उमरिया शासकीय महाविद्यालय में कुंवर प्रबल प्रताप सिंह तोमर के जन्म दिन के अवसर पर युवाओं ने अपना रक्त दान किया

आपको बता दें की मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र है प्रबल सिंह तोमर

आपके जन्म दिन पर युवा नेता प्रसन्न निगम के आह्वान पर कॉलेज के प्राध्यापक सहित कई छात्रों ने रक्त दान किया निश्चित रूप से इस प्रकार के रक्त दान से कई जरूरत मंदो को इसका लाभ मिलेगा

युवा नेता ने जन्म दिवस पर रक्त दान कर नई परंपरा को जन्मदिया है

Vikash tiwari
Author: Vikash tiwari

error: Content is protected !!
× How can I help you?