छात्राओं से अश्लीलता बरतने वाले प्राचार्य संजय श्रीवास्तव की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
इन्ट्रो- जिले में प्राचार्य/शिक्षकों की अश्लील हरकते बढती जा रही है, छात्राओं के द्वारा शिक्षकों के अशोभनीय कृत्य की शिकायत मौखिक/लिखित रूप से संबंधित विभाग को दी जाती है, परंतु विभाग के द्वारा कठोर निर्णय न लेते हुए ऐसे मामलों से छुटकारा पाने का प्रयास किया जाता है, जिसके कारण ऐसे शिक्षकों के हौसले बढ जाते है, फिलहाल प्रारंभिक चरणों में ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर को जानकारी लगी तो उन्होने पत्राचार व मुलाकात करते हुए कडी कार्यवाही की मांग की है।
अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठोडीपानी में पदस्थ प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय के छात्राओं के साथ अश्लील हरकत व अश्लील वीडियों दिखाये जाने की जानकारी परिजनों को लगी, जहां उन्होने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मीक राठौर से चर्चा कर इस पर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद उपाध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर पूरे मामले को उनके समक्ष रखा। जहां उन्होने जैतहरी थाने को तत्काल इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये
जिप उपाध्यक्ष ने किया पत्राचार
इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पत्र के माध्यम से करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मीक राठौर ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठोडीपानी तहसील जैतहरी के प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के छात्राओं के साथ छेड छाड के प्रयास, अश्लील हरकत किये जाने व अश्लील वीडियों दिखाकर छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। जिसके संबंध में विद्यालय के छात्राओं द्वारा मुझे अवगत कराया गया है, संजय कुमार श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य पूर्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी में पदस्थ थे, उनके द्वारा बम्हनी के छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकत करने की शिकायत प्राप्त होने पर उन्हें बम्हनी से हटाकर ठोडीपानी के विद्यालय में पदस्थ किया गया है, संजय कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ किये जा रहे अश्लील हरकत व अशोभनीय कृत्य है, जिनके विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कानूनी कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।
5 छात्राओं ने की लिखित शिकायत
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ 5 छात्रा एवं उनके परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर छात्राओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत करते हुए प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल जैतहरी थाने में छात्राओं एवं परिजनों को बुलाकर उनके बयान व कथन लिये जा रहे है। कार्यवाही पूर्ण होने के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी वही प्राचार्य को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
जिले में बढता जा रहा विद्यालयों की शिकायत
जिलेभर में दर्जनों विद्यालय ऐसे है जहां की शिकायते पहुंचती रहती है, कहीं शिक्षक शराब के नशे में रहते है तो कही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार तो कही प्राचार्य व शिक्षकों के द्वारा छात्राओं पर गलत निगाह व अत्याचार की शिकायत बढती जा रही है, परंतु जिले में बैठे जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के नाम पर लीपा-पोती कर दिया जाता है, जिसका परिणाम यह है कि उनका हौसला बढ जाता है और फिर इस तरह के कृत्य को अंजाम देते है। पूर्व में कई प्राचार्य व शिक्षकों की शिकायत छात्राओं ने की है उन पर कार्यवाही करते हुए जेल तो भेज दिया गया, परंतु विभाग के द्वारा कडी कार्यवाही व ऐसे कृत्य प्रारंभ होने से पहले ही रोक लगाने में नाकाम रहती है, जिसके कारण जिलेभर के विद्यालयों से इस तरह के प्रकरण सामने आते जा रहे है।