जन शिक्षक पर महिला ने लगाया दैहिक शोषण व छेड़छाड़ का आरोप,एसपी से हुई शिकायत
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़/संकुल केन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमदरी में एक महिला रसोई व झाडू पोछा का कार्य करती है। महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को लिखित शिकायत दी गई हैं, जिसमें उल्लेख है कि घटना 27 सितंबर 2024 को महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का असफल प्रयास, धमकी, पूर्ति, प्रलोभन एवं पूर्व वर्ष 2022 में कन्या छात्रावास अमदरी में बलात्कार शारीरिक संबंध स्थापित कर चुका है। निरंतर आए दिन परेशान करता रहता है। पीड़िता आदिम जनजाति वर्ग से गोंड जनजाति की विधवा एवं गरीब महिला हैं, पति की मृत्यु वर्ष 2023 में हो चुकी है। महिला के चार बच्चे साथ में रहते है, जिनका भरण पोषण महिला द्वारा मेहनत मजदूरी करके किया जाता है । अन्य स्रोत नहीं है महिला को कन्या छात्रावास अमदरी में वर्ष 2020 में रसोईया के कार्य में विद्यालय द्वारा रखा गय था, घटना 27 सितंबर 2024 को महिला विद्यालय में सफाई का कार्य कर रही थी उस दिन विद्यालय में कम बच्चे आए थे। उस दिन परीक्षा भी चल रही थी जिससे सभी बच्चे अन्य कमरों में थे, खाली पड़े कमरे में सफाई कर रही थी, तभी जन शिक्षक श्रीनिवास पटेल अंदर घुस आया और बोला कि थोड़ा ढंग से सफाई करो और कहते हुए दरवाजे को बंद कर लिया मेरी तरफ़ गलत नीयत से आगे बढने लगा और मुझे वहीं पीछे पकड़ कर बेंच में पटक दिया और गलत संबंध बनाने का जबरन बल पूर्वक प्रयास करने लगा, लेकिन मेरे प्रतिरोध करने से वह उक्त कार्य में असफल रहा और वहां से यह धमकी देते हुए भाग गया कि मैं महिला को काम से निकलवा दूंगा, किसी को जानकारी शिकायत नहीं देना, जिसकी शिकायत करने प्राचार्य नारायण सिंह आर्मो के कक्ष में गई और सारी घटना बताई, प्राचार्य जन शिक्षक को डांटा और समझौता करने का आश्वासन देकर मुझे घर भेज दिया। 3 अक्टूबर 2024 को राजेंद्रग्राम जाकर बीईओ सतीश तिवारी के पास जाकर पूरी घटना बताई और उनसे कार्रवाई करने तथा न्याय दिलाए जाने की मांग की तो उन्होंने तत्काल अपने मोबाइल फोन पर श्री निवास पटेल शिक्षक से बात करने का प्रयास किया किन्तु फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया, दूसरे दिन मजबूर होकर महिला 4 अगस्त 2024 को थाना करण पठार जाकर पुलिस से आप बीती बताई तो पुलिस वाले ने अपने हाथ से एक आवेदन बनाया और महिला से हस्ताक्षर करवाकर बोले कि समाज में बदनामी होगी और पति भी नहीं है। जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए हम शिक्षक को यही बुलाकर समझौता करवाकर डांट देंगे, यह कहकर महिला को वापस भेज दिया, और महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जन शिक्षक जो रीवा जिले का मूल रूप से रहने वाला है और काफी राजनीतिक प्रभाव वाला व्यक्ति है जो मुझे काफी समय से तंग वह परेशान कर रखा है। वर्ष 2022 माह फरवरी में छात्रावास में मेरे साथ जबरन बलपूर्वक महिला का शारीरिक शोषण किया प्रतिरोध करने पर मेरे शरीर में चोट आई थी जिसके निशान अभी भी दाहिने हाथ के कोहनी में मौजूद है घटना की शिकायत प्राचार्य नारायण आर्मो को की थी, जिन्होंने विद्यालय की बदनामी से बचने के लिए समझौता कर ले और रिपोर्ट नहीं देने के लिए मना करने लगे, और महिला को कन्या छात्रावास से हटाकर हायर सेकेंडरी स्कूल में कर दिए, इस प्रकार महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसके बच्चो की जीविका भरण पोषण व उनके भविष्य पर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई हैं। महिला का कहना है कि वह बच्चों के लिए जी रही हैं, वरना उसका मेरा मर जाना ही अच्छा होता। महिला ने एसपी से श्रुनिवास पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जाए, जिससे मेरी जान माल की सुरक्षा हो सके।