उमरिया जिले में लगभग दो वर्षों के बाद अच्छी बारिश से इस वर्ष धान की खेती कर किसान संतुष्ट और प्रसन्न नज़र आ रहे है इस बारिश में साल भर किसानों को पानी उपलब्ध कराने वाले एक बड़े क्षमता वाला उमरार डेम भी लगभग फुल हो गया है जिसको देखते हुए जिले में सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों द्वारा किसानों को समय पर पानी सुगमता से उपलब्ध हो सके इसके लिए उमरार डेम एक छोर से अंतिम छोर तक नहर सफाई का कार्य जोरो से चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में मज़दूर सफाई कर रहे है इस सफाई के बाद बड़ी आसानी से अंतिम छोर के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा आपको बता दें की इस पानी से लगभग 20 गांव के किसान लाभान्वित होते है अब इस तैयारी को देख कर ऐसा लग रहा है की जिले के किसान धान के बाद गेहूं की खेती भी मजबूत तरीके से कर सकेंगे और फ़िर हमारा अन्न दाता सशक्त होगा
रिपोर्ट विकास तिवारी