ठेकेदार विक्की सिंह का आरोप बिना जांच पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

Share this post

ठेकेदार विक्की सिंह का आरोप बिना जांच पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

अनूपपुर/मामला जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा साइडिंग का है। जहां शनिवार की दोपहर सीआईएसएफ के आरक्षक और कोल साइडिंग के रैक लोडिंग ठेकेदार के बीच हुए विवाद के बाद कोतमा थाने में दोनों पक्षो द्वारा की गई शिकायत के मामले में ठेकेदार विक्की सिंह ने कोतमा थाना प्रभारी के ऊपर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह बात कही कि उक्त मामले में सीआईएसएफ के आरक्षक गणेश सिंह ने साइडिंग डीजल छोड़ने गए मेरे साथी विवेक सिंह के साथ पहले गाली गलौज की हफ्ता बांधने की बात कही विवेक सिंह द्वारा मना करने पर की आप ठेकेदार से बात करिए व मुझे बुलाने पर मेरे साथ भी गाली गलौज की। व वीडियो बनाने लगा। मेरे द्वारा वीडियो बनाने से मना करने पर बहस वाद विवाद के बाद आरक्षक गणेश सिंह और ठेकेदार के बीच आपसी समझौता हो गया व मामला वही शार्ट आउट हो गया। उसके बाद जब एक पक्ष थाने शिकायत करने गया तब दूसरे पक्ष ने भी कोतमा थाने में शिकायत की जिस शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने से भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल पसान नगर पालीका के अध्यक्ष रामअवध सिंह के पुत्र जो बीते 4 वर्षों से पिता से अलग रहते है के ऊपर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज करा एकपक्षीय कार्यवाही कराकर कहीं राजनीति का शिकार तो नही बना दिया गया। जनचर्चा है कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी द्वारा नगर के व्यापारियों ठेकेदारों पर बिना जांच की जा रही लगातार एकतरफा कार्यवाही फिलहाल नगर में सुर्खियों पर है।

क्या है मामला

जिले के कोतमा थाना अंतर्गत विक्की सिंह निवासी गोविंदा जो रुद्राक्ष और प्रगति कम्पनी के प्रोपराइटर हैं, जिनका कोयला रैक लोडिंग का काम गोविंदा साइडिंग में चल रहा है। जहां विक्की सिंह द्वारा अपने भालूमाड़ा आफिस से पिकअप के मॉध्यम से मशीन में डीजल डालने के लिए विवेक सिंह के हाथों गोविंदा साइडिंग में डीजल भेजे थे। जहां साइडिंग में डीजल डालकर लौटते समय पिकअप वाहन ब्रेक डॉउन हो गयी थी। उसी दौरान एसआईएसएफ के आरक्षक गणेश प्रधान ने विवेक सिंह के पास पहुंचकर सड़क से वाहन हटाने की बात कहकर गाली गलौज की जिस पर जब विवेक सिंह ने पिकअप ब्रेकडाउन होने की बात कही व गाली गलौज न करने को बोले। विवेक सिंह ने कोतमा थाने में की शिकायत में एसआईएसएफ के आरक्षक गणेश प्रधान द्वारा हफ्ता बांधने की व पैसे मांगने के आरोप भी लगाए हैँ। वही मामले की सूचना विक्की सिंह को देने व मौके पर पहुंचने के बाद आरक्षक गणेश प्रधान ने विक्की सिंह से बहस की व गाली गलौज कर वीडियो बनाने लगा जिसपर विक्की सिंह ने भी गाली सुनकर प्रतिक्रिया स्वरूप गाली देकर वीडियो बनाने से मना किया व मोबाइल छीनने का प्रयास किये।जिसपर कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने गाली गलौज की वीडियो के आधार पर मामले की बिना जांच किये एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सीआईएसएफ के आरक्षक की शिकायत पर ठेकेदार विक्की सिंह पर अपराध क्रमांक 0470/24 धारा 132, 121/1 121, 351/3, व बीएनएस की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिए। वही ठेकेदार की शिकायत पर कोई कार्यवाही न कर जांच उपरांत कार्यवाही का आस्वाशन दिया गया है।

इनका कहना है- 

सुरक्षा पर तैनात प्रधान आरक्षक गणेश प्रधान के साथ गाली गलौज की वीडियो प्राप्त हुई थी जिसे आधार मानते हुए मामला दर्ज किया गया है ।

सुंदरेश सिंह मरावी,थाना प्रभारी, कोतमा

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?