मुकेश पटेल को भाजपा मंडल अध्यक्ष की पुनः जिम्मेदारी मिलने पर जताया आभार 

Share this post

मुकेश पटेल को भाजपा मंडल अध्यक्ष की पुनः जिम्मेदारी मिलने पर जताया आभार 

अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर के अनुमोदन व अनूपपुर पर्यवेक्षक भगत सिंह नेताम की सहमति के उपरांत भाजपा जिला अनूपपुर में निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत वीरेंद्र कुमार गुप्ता जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अनूपपुर द्वारा 13 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जिसके तहत अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत प्रमुख मंडल फुनगा जिला अनूपपुर का अध्यक्ष एक बार फिर से मुकेश पटेल पर संगठन द्वारा भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। फुनगा मंडल अंतर्गत कई भाजपा कार्यकर्ता सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों ने मंडल अध्यक्ष बनने की दावेदारी पेश की परंतु संगठन द्वारा मुकेश पटेल द्वारा की गई सक्रिय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पुनः मंडल अध्यक्ष के दायित्व से नवाजा है ज्ञात हो कि मुकेश पटेल वयस्क भूमिका से ही भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं और युवा मोर्चा से अपनी राजनीति का शुरुआत करते हुए प्रथम बार मंडल अध्यक्ष बने और विधानसभा लोकसभा के हुए निर्वाचन में अपनी लगन मेहनत व कुशल नेतृत्व क्षमता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं व नीतियों का भर्षक प्रचार प्रसार करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का आवश्यक पहल किया और इसी के कारण उन्हें एक बार फिर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।नवनियुक्त फुनगा के भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल ने इसके लिए समस्त शीर्ष नेतृत्व समेत दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा के वरिष्ठ विधायक विशाहूलाल सिंह,रामलाल रौतेल राज्य स्तरीय कोल जनजाति विकास प्राधिकरण मध्य प्रदेश शासन,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी जिला निर्वाचन अधिकारी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सभी ज्येष्ठ श्रेष्ट एवं कनिष्ठ नेता कार्यकर्ता बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया है उनकी इस नियुक्ति पर क्षेत्रवासी मित्रजनों तथा शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?