- ग्राम पंचायत कोडार में जनकल्याण अभियान संपन्न शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी
ब्यूरो चीफ -जगदीश प्रसाद भट्ट
उमरिया -जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ार में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आज दिनांक 25 12 2024 को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोडार बरदौहा छायन के लोगों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा शिविर के नोडल अधिकारी श्री अशोक गौतम व सेक्टर अधिकारी श्री अरुण भारद्वाज परियोजना अधिकारी जिला पंचायत उमरिया के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं से आवेदन देकर अवगत करवाया गया शिविर संचालन से पूर्व ग्राम पंचायत कोडार की सरपंच महोदया श्रीमती शरण बाई बैगा व पंचायत सचिव श्री राकेश यादव द्वारा शिविर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया सेक्टर अधिकारी श्री भारद्वाज द्वारा शान द्वारा जनकल्याण योजनाओं की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, लाडली बहनों द्वारा वंचित बहनों को भी बहनों को भी लाभ हिलाने की मांग की गई शिविर में क्षेत्रीय सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिम नायक तहसीलदार व्रत बरबसपुर राजस्व निरीक्षक मंडल बरबसपुर हल्का पटवारी महिला बाल विकास की सुपरवाइजर कंचन मरावी स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ कोडार श्रीमती गंगोत्री सिंह एएनएम, आशा कार्यकर्ता कोड़ार बरदौहा छायन उद्यान विभाग की ओर से श्री सम्पत लाल प्रजापति विभाग से श्री महेन्द्र सिंह के अलावा शिक्षा विभाग की तरफ से रवि बर्मन दिनेश राही दुर्गा शरण सिंह व पशु विभाग से श्री अमर सिंह उपस्थित रहे।सभी ने अपने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर में प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध पंजीयन किया गया शिविर संचालन में ग्राम पंचायत कोडार की सरपंच उपसरपंच व सचिव का सहयोग सराहनीय रहा।