अनूपपुर पुलिस की दबंगई – सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर गंभीर आरोप

Share this post

स्क्रिप्ट: अनूपपुर पुलिस की दबंगई – सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर गंभीर आरोप

 

 

“अनूपपुर जिले में पुलिस की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, फरियादी को धमकाया और फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी। यह पूरा मामला एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।”

 

“यह पूरा मामला 22 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ, जब छीरपानी गांव में बकरी चोरी को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने मनोज सिंह मसराम पर टांगिया से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्थर से मारने की कोशिश नाकाम होने के बाद आरोपी ने मनोज के सिर पर टांगिया से वार किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना तुरंत 100 डायल पर दी गई और घायल मनोज को जिला अस्पताल, शहडोल में भर्ती कराया गया।”

 

 

“इतने गंभीर मामले के बावजूद, सरई चौकी पुलिस ने आरोपी बाबूलाल यादव के खिलाफ सिर्फ हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। कई गवाहों की गवाही और अस्पताल की रिपोर्ट के बावजूद, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।”

 

 

 

“हमने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने सिर्फ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। हमने मजबूर होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब हमें और ज्यादा परेशान किया जा रहा है।”

 

“17 जनवरी को जब फरियादी पक्ष ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस का असली चेहरा सामने आया। 9 फरवरी की दोपहर 4 बजे, सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी मनोज सिंह मसराम को कॉल किया। लेकिन फोन उनकी पत्नी शकुन मसराम ने उठाया। उसके बाद जो हुआ, वह चौंकाने वाला था।”

 

मंगला दुबे: “तुम्हारी शिकायत बंद करवा दो, वरना अंजाम बुरा होगा!”

शकुन मसराम: “हमने न्याय के लिए शिकायत की है, इसे वापस नहीं लेंगे!”

मंगला दुबे: “अगर वापस नहीं ली, तो तुम्हारे पति पर 3-4 और फर्जी केस लगा दूंगा। फिर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते रहना!”

 

 

“इस ऑडियो के वायरल होने के बाद, पूरे जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। सोशल मीडिया पर लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और चौकी प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।”

 

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान

“सरई चौकी प्रभारी को समझाइश दी गई है, और मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।”

“क्या फरियादी को न्याय मिलेगा? क्या पुलिस प्रशासन दोषी चौकी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई करेगा? यह एक बड़ा सवाल है।”

जिले में पुलिस की दबंगई इस कदर हावी है, जहां लोगो को डरा धमका कर सीएम हेल्पतलाईन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फोन पर महिला से अभद्रता करते हुए फरियादी के खिलाफ 3 से 4 फर्जी मामले बनाने की धमकी दिए जाने का ऑडियों रविवार को जमकर सोशल मिडिया में वॉयरल हो रहा है। जहां उक्त 4 ऑडियों में जिला पुलिस की बड़ी बदनामी सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा सीएम हेल्पप लाईन बंद कराने के नाम पर पुलिस का रौब वा अपने पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे है।

 

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां सरई चौकी में बकरी चोरी के मामले में टांगिया से मारपीट कर लहुलुहान करने से जुड़ा है। जहां ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने 22 दिसम्बलर 2024 को बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अपशब्दो का प्रयोग करते हुए पहले पत्थ र से मारा गया, जहां पत्थ्र नही लगने पर हाथ में रखे टांगिया से मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष के सिर के पीछे मारकर लहुलुहान कर दिया था। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई, जहां मनोज सिंह मसराम को गंभीर हालत में जिला अस्पनताल शहडोल में भर्तीकराया गया। पीडिता की पत्नीग शकुन सिंह मसराम ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष को घुमाते रहे और चार से पांच गवाहों की गवाही एवं अस्पमताली तहरीर के बाद मामला दर्ज किए जाने को कहा गया। जिसके बाद 30 जनवरी को सरई चौकी में आरोपी बाबू लाल यादव पिता शिव प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?