अमरकंटक में संत रेवा नायक धर्मशाला के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत
अमरकंटक: माननीय विधायक श्री फंदेलाल मार्को जी के प्रयासों से अमरकंटक नगर परिषद को संत रेवा नायक धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
मथुरा बंजारा ने कहा
बंजारा समाज ने विधायक जी के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। समाज के लोगों का कहना है कि विधायक जी ने उनकी भावनाओं को समझा और उनके मान-सम्मान को बढ़ाया है।
बंजारा समाज ने कामना की है कि मां नर्मदा की कृपा विधायक जी पर बनी रहे। यह धर्मशाला संत रेवा नायक जी के 500 साल पुराने सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री फंदेलाल मार्को जी के प्रयासों से अमरकंटक नगर परिषद को संत रेवा नायक धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
बंजारा समाज ने विधायक जी के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। समाज के लोगों का कहना है कि विधायक जी ने उनकी भावनाओं को समझा और उनके मान-सम्मान को बढ़ाया है।
बंजारा समाज ने कामना की है कि मां नर्मदा की कृपा विधायक जी पर बनी रहे। यह धर्मशाला संत रेवा नायक जी के 500 साल पुराने सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बंजारा समाज की ओर से विधायक फंदेलाल मार्को जी को हार्दिक धन्यवाद!
