अमरकंटक में मूसलाधार बारिश के साथ हुई जमकर ओलावृष्टि । नवोदय विद्यालय के छात्रों कहा अब ठंड बढ़ जाएगी ।

Share this post

 

अमरकंटक में मूसलाधार बारिश के साथ हुई जमकर ओलावृष्टि ।

नवोदय विद्यालय के छात्रों कहा अब ठंड बढ़ जाएगी ।

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज पुनः दूसरे दिवस मूसलाधार बारिश हुई । इस बारिश के साथ खूब ओलावृष्टि भी हुई ।
अमरकंटक क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से मौसम में जो अचानक बदलाव हुआ है उससे वातावरण में ठंडक होने की संभावना बढ़ गई है । इस ठंडक के बढ़ने से नवोदय विद्यालय के छात्राओं चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की बारिश से ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी । आज की बारिश में ओलावृष्टि की भी बारिश खूब हुई है । जिससे और ज्यादा ठंडक हो गया है । संत अखिलेश्वर दास जी महाराज कामद कल्पतरु आश्रम अमरकंटक ने बताया कि मैकल की पहाड़ियों में हरियाली की झलक भी दिखाई दे रही है । इस समय वृक्षों पर नए पत्तियां निकल रही है जिससे जंगल की रौनक देखते ही बनती है । ओलावृष्टि के कारण अमरकंटक क्षेत्र में कुछ दिनों के लिए तापमान काफी लुढ़क गया । अब यहां कई दिनों तक ठंडक का आनंद मिलता रहेगा ।यही नर्मदा तट की महिमा का आनंद है ।

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?