छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this post

 

अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम/दिनांक 23/05/2025 को फरियादिया कमलेश्वरी (परिवर्तित नाम) उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कल दिनांक 22/03/2025 को राजेन्द्रग्राम कालेज पढ़ने गयी थी ।कालेज से पढ़ाई करके राजेन्द्रग्राम से आटो में बैठकर अपने घर जा रही थी । चीरबंद गेट के पास आटो से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी जैसे ही समय करीब शाम 06.00 बजे पुलिया के पास पहुंची तो पीछे तरफ से हेमराज सिंह आया और मुझे बोले कि कहां से आ रही हो कहकर मुझे पकड़ लिया तभी उसके तीन साथी भी आ गये और चारों लोग मुझे पकड़ लिये और हेमराज सिंह मेरे मुंह को कपड़े से दबा लिया और चारों लोग मेरे हाथ पैरों को पकड़कर रोड किनारे लिप्टिस के पेड़ों तरफ ले जाकर जबरन मेरे साथ बलात्कार किये और बोले कि घटना की बात किसी को बताये तो जान से खत्म कर देंगे ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 87,70(1),351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल तत्परता से प्रकरण के आरोपियों की पता तलाश की जाकर प्रकरण के आरोपीगण 1. हेमराज उर्फ कोशू पिता भोला सिंह मार्को, 2. नेपाल सिंह पिता धरम सिंह कोर्चाम उम्र 20 वर्ष, 3. जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पिता जोहन सिंह श्याम उम्र 25 वर्ष एवं 4. अपचारी बालक सभी निवासी अचलपुर थाना राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण एवं अपचारी बालक का मेडिकल परीक्षण सीएचसी राजेन्द्रग्राम से कराया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष जे.आर. पर पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कराया गया है एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण ग्रह रीवा में दाखिल कराया जाता है।आरोपीगणों की गिरफ्तारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पुष्पराजगढ़ के निर्देशन पर निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे, सउनि यादवेन्द्र सिंह, सउनि दीपचन्द बर्मन, प्र.आर. 42 राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्र.आर. 142 वीरेन्द्र सिंह, प्र.आर. 26 धीरेन्द्र प्रसाद, म.प्र.आर. 143 शिवकुमारी धुर्वे, आर. 267 दुर्गेश सिन्द्राम, म.आर. 227 रितु अहिरवार के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये प्रकरण के आरोपीगणों को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर किया गया ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?