श्री राम नवमी के अवसर पर सीतामढ़ी में आयोजित होगा प्राकट्य पर्व,लोक गायन नृत्य नाटिका की होगी प्रस्तुति

Share this post

 

 

अनूपपुर /श्रीरामनवमी के पवित्र अवसर पर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत जर्राटोला के ग्राम सीतामढ़ी मे प्राकट्य पर्व रविवार 6 अप्रैल, 2025 को सायं 6:00 बजे से सीतामढ़ी, कोतमा (अनूपपुर) मे आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य लोक संस्कृति, परंपरा, मान्यताओं, पर्यटन एवं धरोहरों को जोड़ने का प्रयास करना है। गरिमामय कार्यक्रम में बुन्देली लोकगायन गोविंद सिंह यादव एवं साथी,गंजबासौदा नृत्य नाटिका ‘राम अर्पण’ आकृति जैन एवं साथी, भोपाल भक्ति गायन पवन तिवारी एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम का आयोजन – मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से आयोजित किया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।जिला प्रशासन ने सीतामढ़ी में आयोजित प्राकट्य पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी से सहभागिता निभाने की अपील की गई है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?