कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शातिर मोटर सायकल चोर गिरफ्तारः चोरी की मोटर सायकल जप्त* 

Share this post

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शातिर मोटर सायकल चोर गिरफ्तारः चोरी की मोटर सायकल जप्त*

 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी की निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर मोटर सायकल चोर विसम्भर उर्फ गुलाब पंवार को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।

 

दिनांक 08.03.24 को मानसिहं पिता ददुनिया सिहं गोड़ उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बकही थाना चचाई के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर एम.पी. 18 बी ए 3606 को उसकी रिस्तेदार वेदराम निवासी दुधमनिया का अपने घर लेकर गया था जिसे अपने घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया कुछ देर बाद बाहर आया तो उसकी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 131/24 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर पता साजी की गई।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा विसम्भर उर्फ गुलाब सिहं पंवार पिता नत्था सिंह पंवार उम्र 30 वर्ष निवासी खोड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल से चोरी गई मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर एम.पी. 18 बी ए 3606 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य मोटर सायकल चोरी के मामलो में पूछताछ की जा रही है। विम्भर उर्फ गुलाब पंवार के विरूद्ध पूर्व से थाना रामनगर, थाना भालूमाड़ा एवं थाना कोतवाली में मोटर सायकल चोरी के मामले पंजीबद्ध है ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?