*शहडोल जिले के बकहो नगर परिषद का गैर जिम्मेदाराना रवैया वार्ड नंबर 6 की स्ट्रीट लाइटें 30 दिनों से बंद*
*शहडोल (म.प्र.)*:
*बकहो नगर परिषद, जिला शहडोल के वार्ड नंबर 6 की जनता पिछले 30 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर है। पूरे वार्ड की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, लेकिन परिषद के अधिकारियों ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।*
*स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिषद में भारी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। एक नागरिक ने बताया,*
*यहाँ विकास से पहले परसेंटेज तय होता है – किसी को 30% चाहिए तो किसी को 18% – ऐसे में जनता का भला कैसे होगा?”*
*रात के समय पूरा इलाका असुरक्षित हो जाता है, जिससे महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को खतरे का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।*
*प्रशासन से मांग है कि स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।*
