अमन नामदेव को बोलेरो वाहन चढ़ाकर जान से मारने का प्रयासी मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share this post

 

अनूपपुर/दिनांक 15.06.25 को रात में थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत NH-43 शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर बैठकर खाना खा रहे कोतमा नगर के युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर जानबूझकर अमन नामदेव नामक युवक को जान से मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर की बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिये थे । बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई थी । उक्त घटना पर दिनांक 15.06.2025 को थाना कोतमा में धारा 296,109 BNS का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । दौरान विवेचना अज्ञात व्यक्तियों की पहचान संदीप साहू पिता पीथल दास साहू निवासी बहेरहा थाना गोहपारू जिला शहड़ोल ,कुलदीप यादव पिता रामसुमन यादव निवासी ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहड़ोल हाल वार्ड क्र. 17 शहडोल , शिवम सिंह पिता शिवनाथ सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर जिला शहड़ोल के रूप में हुए जिनको थाना कोतमा पुलिस द्वारा 24 घण्टो की भीतर पता तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया था । मामले का मुख्य आरोपी बोलेरो का चालक सोनू उर्फ सतीश मिश्रा नि. शहडोल घटना दिनांक से फरार था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी थे । कोतमा पुलिस टीम निरन्तर छापे मारी एवं दबिस देकर आरोपी की पता तलाश कर रही थी । कल दिनांक 22.06.2025 को रात्रि में आरोपी सोनू उर्फ सतीश मिश्रा पिता शिवबिहारी मिश्रा निवासी शहड़ोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि सुखीनंद यादव ,प्र.आर. 116 रामपाल पटेल , आर. 370 जीतेन्द्र मंडलोई व आर. 485 शुभम तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?