अस्पतालों एवं उद्योगों के साथ संकल्प महाविद्यालय का MOU–रोजगार,व्यावसायिक शिक्षा की दिशा में सशक्त पहल

Share this post

 

भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज

 

अनूपपुर। शिक्षा को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उसे उद्योगों एवं चिकित्सा संस्थानों से जोड़ने की दिशा में संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महाविद्यालय ने 100 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पतालों एवं औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगार के लिए तैयार करना है।इस समझौते के माध्यम से मेडिकल एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों, उपकरणों एवं वास्तविक रोगी-सेवा का अनुभव प्राप्त होगा। वहीं अन्य तकनीकी, वाणिज्यिक और औद्योगिक पाठ्यक्रमों के छात्र इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप व प्रशिक्षण लेकर वास्तविक कार्य-परिस्थितियों से परिचित हो सकेंगे।संकल्प महाविद्यालय का यह प्रयास शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने का कार्य करेगा। इससे छात्रों का न केवल व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि वे नौकरी हेतु अधिक उपयुक्त और सक्षम बनेंगे। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को टीम वर्क, पेशेवर व्यवहार और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास करने का भी अवसर मिलेगा।महाविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यावहारिक अनुभव और कौशल भी अत्यंत आवश्यक हैं। यह MOU विद्यार्थियों को “सीखते हुए काम करने” का मंच प्रदान करता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना न पड़े।यह पहल संकल्प महाविद्यालय की गुणवत्ता, दूरदर्शिता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निश्चित ही यह समझौता विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर एक निर्णायक कदम साबित होगा।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?