*_अविनाश शर्मा_*
शहडोल=राज्य सरकार जहां सूबे में पंचायतीराज व्यवस्था के तहत राज्य के संबंधित जिलों के पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत स्तर पर नए पंचायत भवन का निर्माण करने की कवायद में लगी है ताकि पंचायत के प्रतिनिधि व्यवस्थित हो पंचायती राज व्यवस्था के तहत अपने पंचायतों भवन में मिल रही विभिन्न लाभान्मुखी योजनाओं का सतत क्रियान्वयन कर सके। वहीं दूसरी ओर पंचायत को सशक्त बनाने की दिशा में जिले के बुढार जनपद पंचायत क्षेत्र के खैरहनी ग्राम पंचायत में बन रहा नए पंचायत भवन सरपंच सचिव की मिली भगत से लूट का पर्याय बनकर रह गया है। खैरहनी पंचायत भवन के गुणवता की बात करें तो उक्त भवन निर्माण सचिव द्वारा सरकारी माप दंडों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य में निम्न स्तर के घटिया किस्म के ईंट, मिट्टी युक्त बालु ,सीमेंट व गुणवत्ताविहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है व योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया है। सूत्रों के जानकारी के अनुसार गाँव के नदी से मिट्टी युक्त बालू ला कर इसमें लगाया जा रहा है। इस अति महत्वाकाक्षी पंचायत भवन निर्माण में मुखिया द्वारा ही जब सेंधमारी कर सरकार के इस योजना में लूट मचाई जा रही है तो ऐसे में स्वच्छ, विकसित व आदर्श पंचायत निर्माण का सपना-सपना ही बनकर रह जाएगा।
*भ्रष्टाचार जैसे मामलों में क्या करते हैं जिम्मेदार*
ज़िम्मेदारों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर लाखों की लागत से गुणवत्ताहीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। बुढार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय मीडिया कर्मियों के द्वारा जनमत की आवाज बनकर शासन प्रशासन के प्रति चौथे स्तम्भ की भूमिका को बखूबी निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुते भ्रष्टाचार सम्बधी मामलों को समय समय पर उजागर करते हुए शासन प्रसाशन के संज्ञान में लाकर अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहते हैं लेकिन विभागों में जिम्मेदार पदों पर बैठे विभागीय अधिकारी कर्मचारी इस तरह के मामलों में कार्यवाही के नाम पर कार्यालय के ही अधीनस्थ कर्मचारियों को जांच करने की जिम्मेदारी सौंप कर पूरे मामले में लीपापोती कर भ्रष्टाचारियो को भी बचा लेते है और खुद भी बच जाते हैं
*मुक्ति धाम के पास हो रहा है नए पंचायत भवन का निर्माण*
ग्राम पंचायत खैरहनी से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो सरकार के दावों की पोल खोलने वाली है. बता दें, यहां सालों पहले एक मुक्तिधाम बनाया गया था, जो अब अपना वजूद खोने के कगार पर है गांव में मुक्तिधाम तो है पर उसके पास नए पंचायत भवन का निर्माण कर चल रहा है.जहां मुक्ति धाम सेट के नीचे बोरबोल कर दिया गया है।जिसकी वजह से लोगों को आने वाले समय में अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.।
