मेरा भाई और भतीजा मुझे ब्लैकमेल करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा साहब -राजू सिंह*

Share this post

*अविनाश शर्मा*

 

शहडोल। भूमि के विवाद का ग्राफ जिले में बढ़ता जा रहा है वहीं इन भूमि विवादों के कारण आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है लगातार शासन प्रशासन से भी मांग कर रही है भूमि विवादों में समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो लेकिन अगर देखा जाए तो राजस्व में कई प्रकरण ऐसे भी हैं जो सालों साल चलते हैं न्याय की आस में लोग भटकते रहते हैं लेकिन यहां कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसमें बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर निवासी राजू सिंह ने अपने भाई एवं भतीजे से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल संभाग को एक लिखित शिकायत पत्र दिया जिसमें राजू सिंह चन्देल पिता जुडावन सिंह चन्देल उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड नं.-1 ठकुरान मोहल्ला ज्वालामुखी मंदिर के पास लालपुर जिला शहडोल का निवासी हूं।मेरी भूमि राजस्व ग्राम लालपुर रा०नि०मं० कंचनपुर तहसील सोहागपुर जिला शहडोल म०प्र० स्थित आराजी ख0 नं0 297/1 /1/2/1 रकबा 0.112 हे० भूमि अथवा 296/1/1 रकवा 0.161 हे0 भूमि कुल रकवा 0.273 हे0 भूमि है मेरे द्वारा उक्त भूमि को दिनांक 24.06.2025 को विक्रय पत्र पंजीयन मुझ प्रार्थी के हक व हिस्से की भूमि को मेरे द्वारा क्रेता ऊषा वस्त्रकार पिता बंधनराम वस्त्रकार निवासी वार्ड नं. – 13 घरौला मोहल्ला शहडोल को ख0नं0 297/1/1/2/1 रकवा 0.112 हे0 अर्थात 60×200 लगभग 12000 वर्गफिट भूमि जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई है जो मेरे हक व हिस्से की है जिसे मैने विक्रय पत्र पंजीयन कर बेच दिया है व मेरी एक भूमि ख0नं0 296/1/1 रकवा 0.161 हे0 भूमि जो कि यह जमीन रावेन्द्र दुबे की भूमि से
पीछे लगी हुई है इसलिये इस भूमि को मै ऊषा दुबे पति राम खेलावन दुबे निवासी ग्राम खन्नाध हाल मुकाम लालपुर को विक्रय पत्र पंजीयन किया है। मुझे मेरे भाई रामकुमार व भतीजा उदयभान व भूरा चन्देल के द्वारा मेरा रूपये हडपने के उददेश्य से मेरे घर आया और मुझसे चिकनी चुपडी बाते करने लगा और मुझे बोला कि आपने जो जमीन बेची है मुझे उसमें से 1000000/-लाख (दस लाख रूपये ) दे दो मेरे मना करने पर मुझ पर दबाव डालने लगा कि मै आपको इतना परेशान कर दूंगा कि आप कही के नही रह जाओगे, मुझे व मेरे परिवार को जान से खतम करने की धमकी देने लगा और कुछ खाने पीने को भी लेकर आया था जिसमें कुछ नसे की चीज मिली हुई थी मुझे खिलाकर मेरे से उल्टा सीधा क्या क्या बुलवाया मुझे कुछ मालूम नही है।और मेरी वीडियो बनाकर मीडिया में दे दिया और मुझे ब्लैकमेल करने लगा जब मुझे होश आया मै अपने कामकाज में गाय चराने चला गया दूसरे दिन मुझे पता चला मेरे भतीजे भूरा चन्देल के द्वारा मेरे हक व हिस्से की भूमि को जिसे मैने बेच दी है उक्त भूमि को नामांतरण होने में आपत्ति लगवा दिया है और रोज दिन गाली गलौज कर रहा है बोल रहा है कि तुम्हे जान से मार दूंगा। उक्त भूमि पर जबरन तरीके से अवैध कब्जा कर रहा है मै प्रार्थी बहुत साधारण व्यक्ति हूं मेरे भाई भतीजो के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो से गहरे संबंध है इसलिये इनके हौसले ज्यादा बुलंद है मुझे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो से निजात दिलाने की महान कृपा करें। ताकि मै और मेरा परिवार शांति रूप से जीवन यापन कर सके । मामले की गंभीरता पर ध्यान देते हुये शख्त कार्यवाही की जाए

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?