आसामाजिक तत्वों से परेशान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने कलेक्टर,एसपी को सौंपा ज्ञापन

Share this post

आसामाजिक तत्वों से परेशान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने कलेक्टर,एसपी को सौंपा ज्ञापन

 

(भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज)

अनूपपुर/ शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम दिनांक 18 जनवरी 2025 को आसामाजिक तत्वों द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को परेशान करने संबंधी एक ज्ञापन सोपा है जिसमें उल्लेख किया है कि मान्यवर निवेदन है प्राथी समस्त छात्र पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा शिकायत पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि अभिषेक तिवारी, दीपक तिवारी, अमन सिंह परिहार, लवकेश रौतेल, प्रणव मिश्रा अनूपपुर के द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्र/छात्रों एवं व्याख्याता के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज किया गया है,आज दिनांक से 4 दिन पूर्व से इनके द्वारा महाविद्यालय मे आकर पेपर प्रैक्टिकल के समय छात्रों एवं शिक्षको को मारने की धमकी दे रहे है एवं छात्राओं के साथ धक्का मुक्की करते है इन सभी से विद्यालय प्रशासन एवं हम छात्र छात्राएं परेशान है इन सभी लोगों का यही काम रहता है जिससे हम सभी छात्रों को बहुत समस्या आ रही है।इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में भय का वातावरण उत्पन्न कर रही हैं, जिससे पढ़ाई और विशेषतः प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं में काफी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विद्यार्थी भयभीत हैं और सही रूप से अपनी परीक्षाएं नहीं दे पा रहे हैं। इससे हमारी शिक्षा प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।श्रीमान जी से निवेदन है कि इन लोगों को महाविद्यालय में आने से रोक लगाई जाए एवं कड़ी कार्यवाही किया जाए जिससे हम सभी अच्छे से पढ़ाई कर सके। उक्त आवेदन में महाविद्यालय के लगभग सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी जी के हाथों में पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?