सर रिसोर्ट वाटर पार्क में बिजली करेन्ट से श्रमिक की मौत पर मामला दर्ज कर संचालक की हुई गिरफ्तारी
भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज।
अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क, जमुड़ी अनूपपुर में करेन्ट लगने से श्रमिक चांद मोहम्मद निवासी ग्राम जुमड़ी की मृत्यु की घटना में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रिसोर्ट मालिक रईस खान निवासी अनूपपुर पर अपराध दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.07.2025 को अनूपपुर से अमरकंटक रोड पर ग्राम पंचायत जमुड़ी के अंतर्गत बने सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क जमुड़ी में बेल्डिंग का काम कर रहे श्रमिक चांद मोहम्मद पिता सब्बीर अली उम्र 27 साल निवासी ग्राम जमुड़ी को विद्युत करेन्ट लगने से ईलाज हेतु शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां श्रमिक चांद मोहम्मद की मृत्यु हो जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 59/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया जाकर जांच की गई, मृतक चांद मोहम्मद के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर घटनास्थल वाटर पार्क को सीलबंद किया गया। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिहं चौहान, सुनील पटेल कनिष्ठ अभियंता अनूपपुर (ग्रामीण) म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, नवीन त्रिपाठी कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक) म.प्र. शासन शहडोल संभाग शहडोल की टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किये गये एवं घटना के प्रत्यक्षदर्शी साक्षियो से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। सम्पूर्ण जांच पर पुलिस द्वारा पाया गया कि सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क के संचालक रईस खान द्वारा वाटर पार्क के अंदर बेल्डिंग मशीन से मृतक चांद मोहम्मद से बेल्डिंग का काम कराया जा रहा था जो उक्त रिसोर्ट मलिक द्वारा कार्य के दौरान विद्युत सुरक्षा साधनो का सही उपयोग किये जाने में लापरवाही किये जाने से चांद मोहम्मद की विद्युत करेन्ट लगने से मृत्यु हुई, जो जांच पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 366/25 धारा 106(1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी रिसोर्ट मालिक रईस खान पिता मोहम्मद इसहाक उम्र 55 साल निवासी वार्ड न. 12 चंदास मोहल्ला, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
