जनरल चेकअप के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने किया 21वां रक्तदान, बचाई मरीज की जान
अनुपपुर।
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। वे अपनी दादी को अस्पताल में जनरल चेकअप के लिए लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति की बेटी के गंभीर रूप से बीमार होने और तत्काल रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिली।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंडल अध्यक्ष ने बिना किसी देरी के अस्पताल में ही रक्तदान किया। यह उनका 21वां स्वैच्छिक रक्तदान रहा।
एक ओर पारिवारिक जिम्मेदारी, दूसरी ओर सामाजिक कर्तव्य— फुक्कू सोनी ने साबित कर दिया कि सच्ची सेवा वही है जो समय पर काम आए।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। यदि समय पर रक्त उपलब्ध हो जाए तो किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से भी आगे आकर रक्तदान करने की अपील की।

