शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, सरपंच ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Share this post

APRNEWS,भूपेंद्र पटेल उपसंपादक

अनूपपुर।
तहसील अनूपपुर के ग्राम फुनगा में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रेखा सिंह ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत के अनुसार फुनगा स्थित आराजी खसरा क्रमांक 452/1 रकबा 0.607 हे. (लगभग डेढ़ एकड़) शासकीय भूमि में से करीब एक एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जबकि शेष भूमि पर मकान निर्माण सामग्री का भंडारण कर निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही है।

बताया गया है कि इस संबंध में दिनांक 18 अगस्त को नायब तहसीलदार कौशलेन्द्र मिश्र को सूचना देकर अवैध निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई थी, परंतु मौके पर पहुँचे पटवारी दीनदयाल टांडिया द्वारा न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही अतिक्रमणकर्ताओं को रोका गया।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम उजागर कर अतिक्रमणकर्ताओं को उसके विरुद्ध भड़काया जा रहा है। इससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है।

सरपंच श्रीमती रेखा सिंह ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि ग्राम फुनगा की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्रमांक 452/1 की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?