Share this post

*अविनाश शर्मा* 

 

 

*जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लगाई मोहर* 

 

 

*प्रदेश के सभी जिला पंचायत को जारी हुआ आदेश, जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का व्यक्त किया आभार*

 

*प्रा.स्वास्थय केन्द्रों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतो में सफाई कर्मचारी की नियुक्त की मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर* 

 

 

 

 

शहडोल।बता दे की जब से जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा चुनाव जीते हैं तब से अपने ग्रामीण अंचल में आ रही समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया और फिर उन समस्याओं को रूपरेखा देते हुए प्रदेश के मुखिया तक को अवगत कराया बता दें कि प्रदेश के मुखिया जितनी बार शहडोल आए जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा ने उतनी बार अपने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया जिसके परिणाम स्वरूप एक ऐसी मांग पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मोहर लगा दी जो काफी हर्ष का विषय है जगन्नाथ शर्मा जिला पंचायत सदस्य शहडोल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक ज्ञापन सोपा था अपने ज्ञापन में श्री शर्मा ने मांग की थी कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों, विद्यालयों, एवं ग्राम पंचायत में स्वीपर (सफाई कर्मचारी) की नियुक्त की जाए जिससे राज्य स्वच्छ भारत मिशन को मैदानी स्थल पर मजबूती मिल सके मांग को सरल साहस स्वभाव के धनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए मांग पर मोहर लगा दी शहडोल जिले भर में ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों के ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देने के उद्देश्य से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश जारी किए गए।

 

*जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीण अंचलों में हो रही समस्या का गंभीरता से किया अध्ययन* 

 

जिला पंचायत निर्माण समिति सदस्य जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि हमारे देश की 85 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती है और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने जबसे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है तब से स्वच्छता के क्षेत्र में अनेकों योजनायें चलाई है और पैसे की कहीं कोई कमी नहीं आने दी है ताकि स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके फिर भी ग्राम पंचायतों एवं उनके अंदर आने वाले शासकीय संस्थान चाहे वो स्कूल हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द हो अथवा ग्राम पंचायत भवन हो गांव की नालियां हो या गांव का कोई भी आम निस्तार का सार्वजनिक स्थान हो वहाँ पर हमेशा गंदगी बनी रहती है क्योंकि स्वच्छता संबंधी उपकरण तो शासन ने उपलब्ध कराये है किंतु गंदगी उठाने साफ-सफाई करने और कचडे को दूरस्थ फेकने के लिए पूरे ग्राम पंचायत में कोई सफाई कर्मी की ब्यवस्था नहीं थी वहीं शहरों में नगरपालिका हो नगर पंचायत हो अथवा नगर निगम हो हर वार्ड में अलग अलग सफाई कर्मी नियुक्त है और रोज सफाई का काम करते हैं जबसे जनता ने मुझे आशिर्वाद दिया है और जिला पंचायत में भेजा है विगत तीन वर्षों से मेरे द्वारा हर बैठक और उचित स्थान पर मौखिक रूप से एवं लिखित रूप से जिले से लेकर राजधानी भोपाल तक कलेक्टर महोदय से लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी तक ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय में बात रखा और ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों तथा अस्पतालों में सफाई कर्मी नियुक्त करने की मांग की है इसके अलावा भी मैंने ग्राम पंचायतों के मजरे टोले जहाँ आज भी बिजली नहीं पहुंची है और लोग अंधेरे में रह रहे हैं मध्यप्रदेश शासन द्वारा मजरे टोलों में बिजली ब्यवस्था संबंधी योजना बनाया जाये ताकि सबको बिजली मिल सके।

 

*मुख्य मंत्री कार्यालय से जारी हुआ पत्र*

 

आशीष कुमार खरे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल 462004 भोपाल, दिनांक 30/06/2025 को जारी पत्र में अपर मुख्य सचिवाप्रमुख सचिव/सचिव, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग को लिखा कि

प्राथमिक स्वास्थ केन्दों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत में स्वीपर ( सफाई कर्मचारी )की नियुक्ति किये जाने के संबंध में। जगन्नाथ शर्मा ( सभापति ) संचार तथा संकर्म समिति एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संबोधित प्राप्त पत्र मूलतः संलग्न है। निर्देशानुसार अनुरोध है कि पत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें तथा की गई कार्यवाही से संबंधित को अवगत कराने का कष्ट करा कार्यवाही हो जाने के पश्चात विभाग के टर्मिनल में की गई कार्यवाही संक्षिप्त रूप में अंकित कर प्रकरण अपने स्तर से विलोपित करने का कष्ट करें।

 

*राज्य स्वच्छ भारत मिशन संचालक ने समस्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जारी किया पत्र*

 

दिनेश जैन मिशन संचालक राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) ने मध्यप्रदेश के समस्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक लिखित पत्र जारी किया । जारी पत्र में दिनेश जैन मिशन संचालकराज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों, विद्यालयों, एवं ग्राम पंचायत में स्वीपर (सफाई कर्मचारी) की नियुक्त किये जाने के संबंध में।(संदर्भ- सी.एम. मॉनिट सी श्रेणी प्रकरण क्रमांक 1961/CMS/PUB/2025, दिनांक 30/06/2025 सौ. एम. मॉनिट सी श्रेणी प्रकरण क्रमांक 1961/CMS/PUB/2025, दिनांक

30 /06 /2025 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) से आवश्यक कार्यवाही करने का लेख किया गया है। प्रकरण ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों में निर्मित शौचालय तथा अन्य स्थानों में निर्मित नाप, नालीयों की सफाई हेतु स्वीपर (सफाई कर्मचारी) की नियुक्त किये जाने के संबंध में है। भारत सरकार की मार्गदर्शिका अनुसार स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.) अंतर्गत SWM हेतु अधोसंरचनात्मक कार्य के निर्माण किए जाने का वित्तीय प्रावधान है। संचालन संधारण की वित्तीय व्यवस्था 15वें वित्त आयोग के टाईड फंड से किए जाने का प्रावधान है।15वें वित्त आयोग की मार्गदर्शिका में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्यों/गतिविधियाँ जैसे सामुदायिक स्वच्छता परिसर, SWM, PWM, LWM, FSM एवं गोवरधन हेतु संचालन-संधारण व्यवस्था 15वें वित्त आयोग के टाईड फंड से किए जाने का प्रावधान है।विभागीय पत्र क्रमांक पत्र क्रमांक 2573, दिनांक 14/11/2024 द्वारा गामीण स्थानीय निकाय द्वारा 15वें वित्त आयोग निधि की आबद्ध राशि के उपयोग हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसकेबिंदू क्रमांक 5.2 में “समस्त सेवाओं हेतु नियमित/आवधिक सफाई कर्मी एवं अन्य तकनीकी व्यक्तियों/एजेंसियों को संलग्न/अनुबंधित किए जा सकेगा।” का लेख किया गया है। विभागीय पत्र के अनुलग्नक-1 में स्वच्छता संबंधी कार्यों/गतिविधियों के लिए रखरखाव एवं साफ-सफाई हेतु सफाई मित्र/सफाई कर्मचारी की संलग्नता 15वें वित्त आयोग के स्वच्छता हेतु टाईड फंड से किए जाने के कार्य को ग्राम पंचायत की GPDP में सम्मिलित करवाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

 

*जिला पंचायत नियम सदस्य ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का व्यक्त किया आभार* 

 

जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी 9 जून को जब हमारे जिले के ब्योहारी प्रवास पर आये थे उस समय मेरे द्वारा पुनः आवेदन पत्र देकर चर्चा कर निवेदन किया था कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत.,स्कूल एवं अस्पताल में गंदगी का आलम है सफाई कर्मी की नियुक्ति अति आवश्यक है माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुझे आश्वस्त किया था कि इस समस्या पर विचार जरूर होगा और उन्होंने दो माह में ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी की नियुक्ति के संबंध में केवल हमारे जिले भर में नही बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के समस्त जिलों को निर्देशित किया है और जल्द से जल्द ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी की नियुक्ति होगी और ग्रामीण जन भी स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा ने कहा कि मै अपनी ओर से एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को सादर साधुवाद और धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ और आशा करता हूँ कि ग्रामीण क्षेत्रों के मजरे टोलों में जो बिजली की समस्या है इस संबंध में मैने पत्र देकर निवेदन किया है उस गंभीर समस्या पर भी जल्द से जल्द कोई योजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों के मजरे और टोलों में बिजली पहुचाने का आशिर्वाद देंगे माननीय मुख्यमंत्री जी को सादर साधुवाद।

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?