मंत्री,सांसद,विधायक ने जिले को मिले 10 डायल-112 वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Share this post

मंत्री,सांसद,विधायक ने जिले को मिले 10 डायल-112 वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

APR NEWS , भूपेंद्र कुमार पटेल उपसंपादक
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह तथा विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह ने आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रांगण से जिले को प्राप्त 10 डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डायल-112 सेवा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। यह सेवा विभिन्न प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराएगी तथा आमजन के लिए विश्वास और सुरक्षा का मजबूत माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है और मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी है। डायल-112 वाहनों की उपलब्धता से जिले में आपातकालीन सेवाओं की पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी तथा जिले के विकास के साथ नागरिकों की सुरक्षा को नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?