*ग्राम बलबहरा जनपद पंचायत जैतहरी*
जौहरी/अनूपपुर
शिकायत का सारांश
आपकी दी गई तस्वीर के अनुसार, यह एक पुलिस शिकायत की प्रति है, जिसमें शिकायतकर्ता केशव प्रसाद यादव ने अपनी और अपने परिवार की आपबीती बताई है।
शिकायत में कहा गया है कि 25 अगस्त, 2025 को रात करीब 10:30 बजे, केशव उनके बड़े पिता नेमशाय यादव को जान से मारने की कोशिश की गई आरोपी इतना मार पीट किया कि पीड़ित का सर फाड़ दिया और थाने में FIR दर्ज करवा तो जैतहरी पुलिस द्वारा आरोपी के द्वारा मिली भगत से नॉर्मल धारा लगा दिया दिन भर थाने में आरोपी हीरालाल यादव को बैठाया और रात में छोड़ दिया इधर पीड़ित की हालत गंभीर है वीडियो और फोटो भी प्रस्तुत है लेकिन जैतहरी पुलिस मानने को तैयार नहीं जैसा पीड़ित बताया उस प्रकार थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया पुलिस खुद अपने से रिपोर्ट दर्ज करके रिपोर्ट की कॉपी पीड़ित को दे के भेज दिया जबकि फोटो और वीडियो में कुछ और है और रिपोर्ट में कुछ और संभवतः इसमें मिली भगत से आरोपी को रात में छोड़ दिया गया इधर वीडियो में उसका लड़का सुनील यादव और आरोपी की पत्नी जान से मारने की धमकी दे रहे है वीडियो में स्पष्ट है उनका रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है इधर पीड़ित इंसाफ की राह तक रहा है इधर आरोपी के हौसले बुलंद है बोलते आज के जमाने में पैसा है तो कोई कुछ नहीं कर सकता कानून को चुनौती दे रहे है और आरोपी के हौसले बुलंद हो रहे है इससे और पीड़ित को समस्या का सामना करना पड़ता है पीड़ित गंभीर है पीड़ित का आवाज सुन नहीं रहा प्रशासन ।
पीड़ित को मार कर सी सी रोड में सुला दिए और पीड़ित के घर वाले को गन्दी गन्दी गली दिए और एक बार नहीं कई बार जान से मारने की कोशिश किए
और जब पीड़ित थाना जाकर रिपोर्ट दर्जा करवाया तो पुलिस के मुजरिम के खिलाफ नालमार घारा लगा कर छोड़ दिया जब की पीड़ित का सिर फोड़ दिया और चार लोग मिल कर मरे लेकिन प्रशासन और कानून पीड़ित की बात की नकारते हुएं मुजरिम को छोड़ जिए जिस तरह सरकार ने एक तरफा कार्य वही किए तो गरीबों का भरोसा उठा गया कानून से अपराधी अभी तक निडर हो कर घूम रहा है
*पीड़ित के रिश्तेदारों को कहना है*
प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कब तक कार्रवाई होगी यह तो पुलिस से भरोसा उड़ गया यह तो गरीबों का सुनवाई नहीं होती
