APR NEWS , भूपेंद्र कुमार पटेल उपसंपादक
अनूपपुर/कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की महिलाओं पर गलत टिप्पणी का मामला थमा भी नहीं था कि अब भाजपा नेता पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनिल गुप्ता ने जैतहरी में सिद्ध बाबा पहाड़ी पर रॉक गार्डन के उद्घाटन समारोह मे अपने ही पार्टी भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूर्व नपं अध्यक्ष व पार्षद नवरत्नी शुक्ला के लिए अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों “कुलक्षणी, पिशाच”कोढ़ – का सार्वजनिक मंच से प्रयोग करके विवादों में घिर गये है, अब बड़ा सवाल यह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं? क्या पार्टी महिला सम्मान पर गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करेगी या फिर क्षमा–दान देकर मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया हुआ है,भाजपा महिला विंग समेत कांग्रेस के महिला व अन्य पदाधिकारी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे है।
ऐसे बना विवाद का कारण
नवरत्नी शुक्ला ने 24 अगस्त को जैतहरी में बने अटल स्टेच्यू को लेकर रेल मंत्री को एक पत्र लिखा था, उस पत्र में अटल स्टेच्यू बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। 12 फिट के सड़क को 35 फिट करके अतिक्रमण किया गया है, बिलासपुर रेल जोन के जैतहरी अंडरब्रिज के दोनों ओर रेलवे की भूमि पर विभाग की अनुमति के बिना होर्डिंग लगाए गए हैं। तिराहे पर 40 फीट पर ग्रिल लगाकर कुर्सियां रखकर अतिक्रमण किया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है। आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष ने मांग की थी कि होर्डिंग को हटाकर तिराहा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी बात से नाराज होकर अनिल गुप्ता ने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया।
भाजपा नेता अनिल गुप्ता का विवादों से गहरा नाता
अनिल गुप्ता का विवादों से हमेशा चोली दामन का साथ रहा है, इसके पहले भी कई बार सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका हैं, अश्लीलता मामले में थाना में शिकायत भी हो चुकी है, मगर ये अपने हरकतों से बाज नही आ रहे हैं, एक समय था कि ये संभाग के बड़े नेता माने जाते थे, मगर अपने इस तरह के क्रिया कलापो के कारण पार्टी में सम्मान व प्रतिष्ठा पूरी तरह खाक में मिल गई हैं, लगातार भाजपा पार्टी को दागदार कर रहे हैं, इन्ही कारणों से पार्टी कई वर्षों से कोई पद नही दे रही है, जिससे पार्टी से अलग-थलग पड़े हैं। बड़ी मुश्किल से जैतहरी नगर परिषद में उनके पुत्र उमंग गुप्ता को अध्यक्ष पद मिला है, वहाँ भी नगर परिषद के कार्यो में हस्तक्षेप करके वहाँ भी इनसे लोग नाराज रहते हैं।जैतहरी में विकास कही दिखाई ही नहीं दे रहा है। जिस कारण भाजपा के पार्षदो से भी नही बन रही हैं, पार्षद कभी भी इनके खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।
संगठन प्रमुखों की प्रतिक्रिया
1.भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता के द्वारा जैतहरी में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान महिलाओं के प्रति दिए गए विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सदैव सम्मान करती है, यदि वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता ने किसी भी महिला के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है, संगठन के किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को कोई ऐसी बात किसी ऐसे मंच से नहीं करना चाहिए, जिससे कि किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचे। हम ऐसे बयान को लेकर संवेदनशील हैं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
2.कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि अनिल गुप्ता का इतिहास देख लीजिए यह हमेशा से अश्लीलता हो फैलाए हैं, यदि भारतीय जनता पार्टी अनिल गुप्ता जैसे भ्रष्ट नेता पर कोई कार्यवाही नहीं करता तो हम उनके विरोध में भाजपा कार्यालय अनूपपुर का घेराव करेंगे मंत्री दिलीप जायसवाल का घेराव करेंगे।
3.प्रीति रमेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के द्वारा किसी भी महिला के बारे में पिशाच, कुलक्षणी जैसे अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करके पूरे नारी समाज का अपमान किया है जो बहुत ही गलत है,भाजपा पार्टी को जल्द से जल्द इनके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए।
4.भाजपा, महिला मोर्चा, जिला महामंत्री पूर्व नपं अध्यक्ष,पार्षद जैतहरी नवरत्नी शुक्ला ने कहा कि अनिल गुप्ता ने मेरे लिए कुलक्षणी एवं पिशाच जैसे अपशब्दों का उपयोग कर मुझे अपमानित किया गया, इस प्रकार मेरे लिए अपशब्द कहने से मैं बहुत व्यथित हूँ एवं मेरे समाज के लोग भी उद्देलित है। मैं ब्राम्हण सभ्य समाज की घरेलू महिला हूँ, अपशब्दों से मैं अपने आप को बहुत अपमानित महसूस कर रही हूँ।अनिल गुप्ता सोशल मिडिया में अश्लील फोटो डाल कर पूर्व में ही पार्टी की छवि धूमिल कर चुका है। मैंने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर मांग की है कि दोषी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।
