कोलमी में न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन,16 टीमों की ऐतिहासिक भागीदारी

Share this post

कोलमी में न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन,16 टीमों की ऐतिहासिक भागीदारी

अनूपपुर/ जिले के रक्सा कोलमी स्थित माँ ज्वाला खेल मैदान में न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं टोरंट पावर लिमिटेड के सहयोग से आयोजित “न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट” का आज भव्य, उत्साहपूर्ण एवं सफल समापन हुआ। यह ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से प्रारंभ होकर गत दिन फाइनल मुकाबले के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 16 पंजीकृत टीमों ने सहभागिता की।टूर्नामेंट की पूरी अवधि के दौरान क्षेत्र में खेल, अनुशासन, भाईचारे एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बना रहा। ग्रामीण युवाओं, खेलप्रेमियों एवं दर्शकों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।फाइनल मुकाबला आज खेले गए फाइनल मुकाबले में आदिवासी–11 (रक्सा) बनाम कोलमी की टीमें आमने-सामने रहीं।फाइनल मैच में कोलमी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों को रोमांचक मुकाबले का साक्षी बनाया।गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति फाइनल एवं समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं औद्योगिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्रीमती प्रीति सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत अनूपपुर श्री मुन्ना सिंह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष,श्री राजू पनिका – सरपंच, ग्राम पंचायत कोलमी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

न्यू जोन एवं टोरंट पावर की सहभागिता

आयोजक संस्था न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं टोरंट पावर लिमिटेड की ओर से श्री एस. के. मिश्रा श्री ओ. पी. नैनवाल श्री धीरेज सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।शुभारंभ अवसर पर न्यू जोन एवं टोरंट पावर के प्रतिनिधि टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कंपनी की ओर से न्यू जोन एवं टोरंट पावर के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।

अन्य गणमान्य नागरिक एवं पंचायत प्रतिनिधि

मैच के दौरान क्षेत्रीय सामाजिक एवं पंचायत प्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें श्री छत्रधारी राठौर श्री नरेंद्र राठौर श्री बंशीपति ग्राम पंचायत कोलमी के समस्त पंचायत सदस्यगण शामिल रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!