मकर संक्रांति पर बाणगंगा मेले में जनकल्याण-सांसद के कर-कमलों से उद्घाटन,डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह का नेतृत्व

Share this post

शहडोल (श्यामदास मानिकपुरी) मकर संक्रांति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर शहडोल जिले में प्राचीन काल से चली आ रही सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा के प्रतीक बाणगंगा साप्ताहिक मेले का इस वर्ष अत्यंत भव्य एवं गरिमामयी आयोजन संपन्न हुआ। श्रद्धा, आस्था और जनसमूह से परिपूर्ण इस मेले में जनकल्याणकारी गतिविधियों की एक नई झलक उस समय देखने को मिली, जब भारतीय डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को भारत सरकार की विविध कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु एक सुव्यवस्थित, आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक विशेष स्टॉल स्थापित किया गया।

यह सराहनीय पहल शहडोल संभाग के डाक अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के दूरदर्शी, कर्मठ एवं जनसेवी नेतृत्व में संपन्न हुई, जिनकी कार्यकुशलता, समर्पण और प्रशासनिक दक्षता के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली सिद्ध हुआ। उनके मार्गदर्शन में डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का यह प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय रहा। इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने भी आयोजन की व्यवस्थाओं एवं समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप प्रदान किया।

डाक विभाग के इस विशेष जागरूकता स्टॉल का विधिवत उद्घाटन शहडोल संसदीय क्षेत्र की माननीय सांसद हिमाद्री सिंह के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने भारतीय डाक विभाग की बहुआयामी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक के युग में भी भारतीय डाक आम नागरिकों के लिए विश्वास, सुरक्षा और सेवा का सशक्त स्तंभ बना हुआ है तथा इसकी योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस गरिमामयी समारोह में जयसिंहनगर विधानसभा की विधायिका मनीषा सिंह, जैतपुर विधानसभा के विधायक जयसिंह मरावी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा की विशिष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ाया। साथ ही भारतीय डाक विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

डाक विभाग के स्टॉल के माध्यम से डाक बचत योजनाएं, बीमा योजनाएं, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तथा अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की विस्तृत, सरल एवं उपयोगी जानकारी मेले में आए नागरिकों को प्रदान की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, परामर्श लिया और डाक विभाग की जनसेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस प्रकार बाणगंगा मेले में भारतीय डाक विभाग का यह प्रयास न केवल सूचना का माध्यम बना, बल्कि जनकल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत करता रहा।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!