छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार 4 वर्ष से फरार इनामी गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG_20251006_163250

Share this post

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार 4 वर्ष से फरार इनामी गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अति.पुलिस अधीक्षक महोदय जगनाथ मरकाम व एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना कोतमा पुलिस ने वर्ष 2021 के एक एनडीपीएस एक्ट के मामलें में फरार चल रहे आरोपी छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार को गिरफ्तार किया है।घटना दिनांक 17.03.21 को केवई पथरौड़ी के पास एक क्षतिगस्त अर्टिगा कार क्रमांक CG 04U5214 से 111 पैकेटौं में कुल 219.5 Kg गांजा बरामद हुआ था , जिसे थाना कोतमा पुलिस नें NDPS की धाराओं में जप्त कर विवेचना में लिया था ।विवेचना दौरान मामले में अर्टिगा चालक आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपहा (निषाद ) निवासी कुरूध जिला धमतरी (छ.ग.) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि मामले का अन्य आरोपी मास्टरमाइंड अजय त्रिपाठी निवासी चारामा जिला कांकेर (छ.ग.) फरार चल रहा था । पता तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अजय त्रिपाठी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है तथा उसके कई एलबम भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के है । आरोपी अजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु म.प्र. विधानसभा में आश्वासन प्रश्न भी लगा हुआ था।थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में काफी प्रयास तथा लगातार कई बार की दबिश के उपरान्त कोतमा पुलिस टीम ने साइबर टीम अनूपपुर के साथ मिलकर दिनांक 05.10.2025 को फरार आरोपी छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकर अजय त्रिपाठी पिता सुखनारायण त्रिपाठी उम्र 35 साल निवासी ग्राम दाई का पुरवा थाना कौशाम्बी जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) हाल निवासी वार्ड क्र0 08 चारामा थाना चारामा जिला कांकेर छ.ग. को कौशाम्बी (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया है । उक्त आरोपी अजय त्रिपाठी पूर्व में भी थाना सोहेला जिला बरगड़ (उड़ीसा) के NDPS केस में पदमपुर जेल (उड़ीसा) में बंद रह चुका है । आरोपी अजय त्रिपाठी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है तथा पूछतांछ कर मामले में आगे और विवेचना की जावेगी ।फरार आरोपी अजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि विनय सिंह परिहार , प्र.आर. संजीव त्रिपाठी, आर. मनोज उपाध्याय , आर जितेन्द्र मंडलोई तथा साइबर सेल से प्र0आर0 राजेन्द्र अहिरवार ,आर. पंकज मिश्रा की मुख्य भूमिका रही है ।

About the Author

error: Content is protected !!