औषधि विभाग की छापेमारी,पांच कफ सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

Screenshot_20251010_105545

Share this post

औषधि विभाग की छापेमारी,पांच कफ सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामलों के बाद, कलेक्टर के आदेश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में अनूपपुर जिले में औषधि विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर्स की औचक जांच की गई। औषधि निरीक्षक अनूपपुर प्रमोद कुमार कुलेश ने गुरुवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित नर्मदा मेडिकोज ,कृष्णा मेडिकल स्टोर,बसंत मेडिकल एंड जनरल स्टोर, का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स पर लाइसेंस की वैधता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति शेड्यूल-एच1 और एनआर एक्स दवाओं का क्रय-विक्रय रजिस्टर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं के रिकॉर्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों का परीक्षण किया। l

जांच के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में विभाग ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार दोषियों पर कठोर प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार कुलेश ने महेंद्र मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, आर के मेडिकल एजेंसी,बसंत मेडिकल एंड जनरल स्टोर में छापेमारी कर पांच दवाइयों के नमूने एकत्र किए । ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कुलेश ने बताया कि लिए गए सभी नमूने जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और यदि किसी भी दवा में गुणवत्ता से संबंधित कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स में हड़कंप मच गया है। औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल संचालकों को ड्रग एक्ट के नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी है साथ ही साथ ही निर्देश प्रदान किए हैं कि छोटे बच्चों को कफ कोल्ड की कोई भी दवाई या सिरप बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन ,बिना बिल के न प्रदान की जाए ।

About the Author

error: Content is protected !!