पैसों के मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला — युवक गंभीर
जैतहरी/अनूपपुर।
बीती रात लगभग 8 बजे पैसों के मामूली विवाद को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक इस समय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार उर्फ कल्लू पिता राधेश्याम, निवासी सिवनी ने संजय पिता रवीन्द्र राठौर को पैसों के लेनदेन को लेकर रोका और पैसे की मांग की। इस पर संजय ने कहा कि “पहले मेरे पैसे लौटाओ”, जिसके बाद हरिद्वार ने उसे अपने घर चलकर हिसाब करने के लिए कहा।
जैसे ही संजय हरिद्वार के घर पहुंचा और गाड़ी से उतरा भी नहीं था, तभी हरिद्वार, पारस और उनके पिता राधेश्याम ने पहले से घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया, जिससे संजय का सिर लगभग 8 इंच तक फट गया और एक इंच से अधिक गहरा घाव हो गया। लगातार रक्तस्राव होता रहा।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जैतहरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बिना उपचार के उसे अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभ में शहडोल रेफर करने की योजना थी, किंतु वर्तमान में उसका उपचार अनूपपुर में जारी है।
घायल के भाई भीमसेन राठौर ने बताया कि “पिता रवीन्द्र राठौर को घटना की पूरी जानकारी नहीं थी, बावजूद इसके अधूरी जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो संतोषजनक नहीं है।”
इस मामले में जैतहरी थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि “प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर लिया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में संशोधन किया जाएगा।”

