बस स्टैंड सुलभ में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड पांच आरोपी गिरफ्तार

IMG-20251014-WA0540

Share this post

बस स्टैंड सुलभ में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड पांच आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर/गत सोमवार की शाम मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर से सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, खेमराज मार्को के द्वारा अनूपपुर नगर में बस स्टैण्ड शौचालय के पास रेड कर पांच आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया। मौके पर पकड़े गये साहेब अली पिता कल्लन खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 बस स्टैण्ड अनूपपुर, मो. मंसूर पिता मो. इमरान उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड न. 03 मस्जिद मोहल्ला अनूपपुर, अल्ताफ मंसूरी पिता मुख्तार अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 अनूपपुर, कैश मंसूरी पिता मुबारक मंसूरी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 अनूपपुर नावेद मंसूरी पिता हकीम मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड न. 07 अनूपपुर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी कुल 2950 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 489/25 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

About the Author

error: Content is protected !!